Hero Xtreme 125r एक बहुत ही बेहतरीन बाइको में से एक है अभी तक इसके 4 लाख से ज्यादा यूनिट को बेचा जा चूका है कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज कुछ अधिक ही है और अभी भी इस बाइक को लेकर कई सारे सवाल किये जा रहे है जैसे की यह एक लीटर पेट्रोल में कितना किलोमीटर चल सकती है और इसका टॉप स्पीड कितना है? अगर आप भी यह बाइक खरीदना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े क्योकि इस आर्टिकल में हम इन्ही सब बातो को जबाव लेकर आये है जो की इस आर्टिकल के माध्यम से आप को बताया जायेगा
Hero Xtreme 125r फीचर :
देश की सबसे बड़ी दो पहिया गाड़ी निर्मता कंपनी जिसने बजट सेगमेट मे Hero Xtreme 125r लाँच किया जो की आकर्षक फीचर से भरा हुआ है हीरो के अन्य मोटरसाइकिल के मुकाबले यह बहुत ही अलग है कंपनी ने इसमें 125 cc के क्षमता वाला का नया एयर कुड इंजन का इस्तेमाल किया है और यह इंजन 8000 आरपीएम पर 11.5 bhp की पावर उत्पन्न करता है ये इंजन स्मूथ पावर रेस्पांस और यह इंस्टेंट टार्क जेनरेट करता है और इसमें खास इंजन टेक्नोलाजी दी गयी है
इसकी खास बात तो यह है की यह बाइक केवल 6 सेकेण्ड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है | और यह मोटरसाइकिल 66 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है ऐसा कंपनी का कहना है असल में आपको आगे बताया गया है की यह बाइक असल में कितन माइलेज देती है इसकी शुरूआती कीमत 95,000 रूपए से शुरू है
बाइक के हार्डवेयर :
कंपनी ने इस बाइक में 276 mm का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक और इस मोटरसाइकिल के अन्दर 37 mm का टेलेस्कोपिक फार्क साथ एड्जेस्टेबल मोनोशाक सस्पेंसन का इस्तेमाल किया गया है और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और सिस्टम केवल इस बाइक के टॉप मौडल में पाया जाता है
Hero Xtreme 125r रियल माइलेज :
कंपनी का कहना है की यह बाइक 66 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है लेकीन इसी बाइक के एक ग्राहक ने 70 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से माइलेज टेस्ट किया तो उसने पाया की इस बाइक ने 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देखने को मिला और वाही उसने 100 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड बाइक को चले तो 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिला