हीरो ने लाँच किया एक और पावरफुल इंजन वाला बाइक जो की बहुत ही चर्चे में है और इस बाइक को भारत के लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है यह बाइक 199.6 cc के पावरफुल इंजन के साथ आया है जिसका नाम Hero Xterme 200s 4v है आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप इस बाइक को केवल 17000 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते है और धीरे धीरे करके आप इसका emi भर सकते है आइये इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते है जैसे की स्पेसिफिकेशन्स, emi प्लान, कीमत आदि |
Hero Xterme 200s 4v फीचर
Hero Xterme 200s 4v के बेहतर बनाने के लिए इसमें बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल किया गया है डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल टैकोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर, डीआएल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, led हेड़लाइट, दोनों व्होल्स में डिस्क ब्रेक, 12.8 लीटर फ्यूल टैंक जैसे और भी काफी सारे फीचर दिये गए है जो की इस बाइक को बेहतर बनाता है |
Hero Xterme 200s 4v माइलेज & इंजन
इस बाइक को बेहतर पावर देने के लिए इसमें 199.6 cc के एयर कुल्ड पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 19.1 ps पर 8500 आरपीएम का अधिकतम पावर देने की क्षमता रखता है बात करे इसके माइलेज की तो इसमें यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतर माइलेज प्रदान करती है | इसमें 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसे एक बार फुल करा लेने पर आप इसे लगभग 500 किलोमीटर तक चला सकते है
Hero Xterme 200s 4v कीमत और emi प्लान
बात करे इस Hero Xterme 200s 4v बाइक की कीमत की तो इस बाइक की on road कीमत 1,67,122 रूपए है और यदि आप इस बाइक को emi पर लेना चाहते है तो केवल 17,000 रूपए का डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकते है और डाउन पेमेंट के बाद 1,50,100 रूपए का लोन लेना होगा जिसके बाद 8% के इंटरेस्ट रेट के साथ हर महीने 4,823 रूपए का emi जो की 36 महीनो तक भरना होगा |