Hero electric AE 75:
आपको तो पता ही होगा की आज के समय में सभी लोग इलेक्ट्रिक scooter के पीछे भाग रहे है |इसका मुख्या कारण पेट्रोल का बढ़ता हुआ कीमत है इसी कारण से लोग इलेक्ट्रिक scooter और इलेक्ट्रिक गाडियों को को लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे है अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक scooter लेने के सोच रहे है तो यह लेख केवल आपके लिये है आज हम आपके लिए लाये है Hero electric AE 75 कंपनी का इलेक्ट्रिक scooter जो की हीरो कंपनी ने पेश किया है और इसका कीमत काफी कम होने के साथ साथ ज्यादा रेजं भी है इस स्कूटर को आप केवल एक बार चार्ज करके लगभग 80 से 100 किलोमीटर तक की दुरी आराम से तय कर सकते है आइये इसके और फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
Hero electric AE 75 फीचर
Hero electric AE 75 इलेक्ट्रिक scooter को एक बढ़िया लुक और बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने इसमें डिजिटल एन्स्टूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, पुश स्टार्ट बटन, LED हेड़लाइट, LED टर्न सिंगल लैंप, LED टेल लाइट, DRLS, रिमोट स्टार्ट बटन जैसी और भी फीचर दी गयी है
Hero electric AE 75 बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जो की 3.5 kwh का है और यह बैटरी को यदि लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद स्कूटर को 80 से 100 किलोमीटर तक आराम से चला सकते है
Hero electric AE 75 की क्या है रेंज
Hero ने इस नए electric स्कूटर में शानदार रेंज और तेज रफ़्तार के साथ डिज़ाइन किया है बात करे Hero electric AE 75 में मिलने वाले रेंज की तो यदि आप इसको एक बार फुल चार्ज करते है तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 80 से 100 किलोमीटर का बेहतर रेंज प्रदान करती है और साथ ही इसमें 55 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड भी मिलता है
Hero electric AE 75 कीमत
कंपनी ने Hero के इस इलेक्ट्रिक scooter के फीचर को देखते हुए इसका अनुमानीत कीमत लगभग 1,50 रूपए रखा है इसमें दिये गए रेंज और लुक को देखते हुए इसका कीमत एक प्रकार से ठीक ही है और अगर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप इसे EMI पर भी ले सकते है