हर रोज वाहनों के बढ़ते हुए वाहनों के डिमांड को देखते हुए honda ने अपना नया स्कूटी भारतीय बाजार में लाँच किया है यह honda का बहुत ही जबरदस्त स्कूटी साबित होने वाली है क्योकि इसका लुक और फीचर काफी आरामदायक है इसमें आधुनिक फीचर का इस्तेमाल काफी एडवांस तरीके से किया गया है इसी के कारण इसमें इसका माइलेज अन्य स्कूटी से ज्यादा है और यह आपके बजट में भी आराम से आ सकती है आगे इसी पोस्ट में honda dio scooter की सारी जानकरी विस्तार से दी गयी है
Honda dio scooter:
आपको बता दे की dio scooter बहुत अलग बनाया गया है इसमें एक गोल LED हेड़लाइट का इस्तेमाल किया गया है जिससे की यह बहुत ही आकर्षक प्रतीत होता है |
Honda dio scooter स्मार्ट फीचर:
Honda कंपनी ने इस स्कूटी में कुछ स्मार्ट फीचर का भी इस्तेमाल किया है जिससे की यह स्कूटी सबसे अलग और आकर्षक दिख सके इसके फीचर कुछ इस प्रकार है डिजिटल मीटर esp technology ,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ ,स्टाइलिश मफलर प्रोटेक्टर ,प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन , जैसे फीचर देखने को मिल जाते है
Honda stylo 160 scooter इंजन :
honda कंपनी के Honda dio scooter की इंजन की बात करे तो इसमें आपको 109 cc का पावर इंजन देखने को मिलता है यह पावरफुल इंजन 7.76BPH का ऊर्जा और 9 nm का टार्क जनरेट करता है बात करे इसके फ्यूल टैंक की तो इसमें आपको 5.3 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिल जाता है
Honda dio scooter कीमत और EMI प्लान :
honda कंपनी ने अपने इस नए honda dio scooter शुरूआती शोरूम कीमत 68,625 रूपए से 72,625 रूपए तय किया है बात करे इसके EMI प्लान की तो इस scooter पर आपको 36 महीने के लिए 9.7% की व्याज दर के साथ 2,461 रूपए प्रति महीने के EMI पर खरीद सकते है