Honda active-E Scooter Review:
नमस्कार दोस्तों आज हम एक इलेक्ट्रिक scooter की बात करने जा रहे जो की honda की दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी का है आज के समय में honda का यह इलेक्ट्रिक scooter भारतीय बाजार में बहुत ही चर्चे में है चर्चे में होने का कारण इसका बेहतरीन लुक है जो honda कंपनी ने इस scooter को दिया है| honda कंपनी जल्द ही इस Honda active-E Scooter को भारतीय बाजार में लाँच करने वाली है आइये इसके फीचर के साथ साथ और भी आवश्यक चीजो की जानकारी प्राप्त करते है
Honda active-E Scooter फीचर:
honda ने इसे एक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कुछ खास फीचर का इस्तेमाल किए गया है जो की कुछ इस प्रकार से है जैसे की टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टेलिस्कोप सस्पेंसन, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर,डिजिटल मीटर, ट्यूबलेस टायर, led हेड़लाइट जैसे और भी काफी सारे फीचर दिए गए है|
Honda active-E Scooter बैटरी और रेंज:
बात करे इसके बैटरी की तो बैटरी के साथ साथ इसमें एक बेहतरीन रेंज भी दिया गया है इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सहायता से आप एक बेहतरीन रेंज का आनंद उठा सकते है|
honda कंपनी के मुताबिक यदि आप इस scooter को एक बार फुल चार्ज करते है तो यह 210 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज प्रदान करता है जिसका मुख्या कारण इसका पावरफुल बैटरी है और इस बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है साथ ही इसकी बैटरी पर आपको 2 की वारंटी भी दी जाती है
Honda active-E Scooter स्पीड:
honda कंपनी ने Honda active-E Scooter में काफी लाजवाब स्पीड दिया गया है जो की एक लम्बे दुरी को कुछ ही समय में काफी आसानी से तय किया जा सकता है| Honda active-E Scooter में 250 BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की अन्य scooter से काफी ज्यादा पावरफुल है और इसकी सहायता से यह scooter 85 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज प्रदान करता है
Honda active-E Scooter कीमत:
जैसा की आप सभी जानते है की honda कंपनी अपने सभी गाड़ियो की कीमत बहुत ही कम रखती है जिससे की इसे गरीब व्यक्ति भी खरीदकर आपना सपना पूरा कर सके Honda active-E Scooter को जल्द ही भारत में लाँच कि जाएगी और लाँच होने के बाद इसका कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1 लाख रूपए रखी जाएगी