Honda activa electric review :
आपको को तो पता ही होगा की honda कंपनी भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन निर्माता के रूप में जाना जाता है और यह कंपनी Honda activa electric स्कूटर लाँच करने वाली है जिसका लाँच date जुन में बताया गया है आइये इसके फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
फीचर :
बात करे इसके फीचर की आपको इसमें डिजिटल फीचर का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे की डिजिटल डिस्प्ले ,डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल डैशबोर्ड, और भी काफी सारे जैसे की बैटरी परसेंटेज देख सकते है
और आप इसमें मोबाइल चार्ज करने के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम और भी काफी सारे फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्दर कंपनी के द्वारा दिया जायेगा है अभी तक जितना फिचार पता चला है उतना बताया गया है और जब यह लाँच होगा तब इसके और भी विस्तार से इस वेबसाइट पर बताया जायेगा
बैटरी और रेंज :
इसमें कंपनी के द्वारा एक बहुत ही बेहतरीन रेंज दी जायेगी जो की एक स्कूटर चालक को चाहिए | इसमें लगभग 140 km से 160 km तक की होगी
और आपकी जानकारी के बता दे की अभी तक इसकी एग्जेक्ट रेंज और स्पीड का पता नहीं चल पाया इसके लिए आपको इसके लाँच date का इन्तेजार करना होगा जो की जून 2024 में बताया जा रहा है लेकिन इसका संभावित टॉप स्पीड का पता चला है जो की लगभग 65 kmph है
लाँच date और कीमत :
यदि हम बात करे इस Honda activa electric स्कूटर की तो honda कंपनी इस स्कूटर को जून 2024 में लाँच कर सकती है और इस स्कूटर की कीमत भी अभी तक संभवित ही है जो की लगभग 1.02 लाख से 1.23 लाख रूपए है |