HONDA SP 160 :
भारतीय बाजार की शानदार बाइक मोटरसाइकिल जो की अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है | यह 162 cc इंजन के साथ आने वाला एक ऐसा बाइक है जो की अधिकतम बाइक को टक्कर दे देती और यह बाइक honda sp 125 का बड़ा रूप है इस बाइक का लुक भी काफी स्पोर्ट बाइक की तरह है अगर आप इस बाइक को लेने का मन बना रहे है तो इस आर्टिकल को आगे तक जरुर पढ़े इसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है |
HONDA SP 160 फीचर :
HONDA SP 160 की फीचर की बात करे तो इस बाइक के अन्दर बहुत फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे फुल डिजिटल एलसीडी इंस्टूमेंट कंसोल के साथ स्टार्ट स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है और साथ ही इसमें टेल लाइट ,सिंगल लैंप बल्ब ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ओडोमिटर,हेड लाइट स्टैंड इन्डीकेटर,साईंलेंट स्टार्ट ACG ,गैर पोजीशन इंडिकेटर और समय देखने के लिए घडी ,आगे डिस्क ब्रेक भी दी जाती है और भी बहुत सारे फीचर इस बाइक में दिए गये है आइये इसके इंजन के बारे जानकारी प्राप्त करते है
HONDA SP 160 इंजन :
बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में बेहतरीन पावर देने के लिए इस बाइक में 162cc की क्षमता वाला एयर किल्ड सिंगल सिलेंडर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह इंजन 7500 आरपीएम पर 13.46 bhp का जबरदस्त पावर और 14.58 NM का टार्क जनरेट करता है और साथ इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियर के साथ जोड़ा गया है
डिज़ाइन
honda ने इस बाइक को HONDA SP 125 से मिलता जुलता डिज़ाइन दिया जो की 6 कलर आप्शन के साथ भारतीय बाजार में आया है जो कुछ इस प्रकार से है ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नाईट ब्लैक,मैट मार्वल ब्लू, डीप ग्राउंड ग्रे, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक है और इसमें LED हेड़ लाइट दिया गया है जो की आगे से देखने में काफी शानदार लगता है जैसा की आप image में देख सकते है
HONDA SP 125 price :
इस मोटर साइकिल के किमत की बात करे तो इस हौंडा कंपनी ने HONDA SP 160 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमे पहला सिंगल डिस्क ब्रेक और दूसरा ट्विन डिस्क ब्रेक के साथ है सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रूपया है और दुसरे ट्विन डिस्क ब्रेक की कीमत 1.22 लाख रूपए है