Honda U-GO :
क्या आप भी एक इलेक्ट्रिक scooter के तलास में है जो की पावरफुल होने के साथ साथ लुक भी शानदार हो यदि हां तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक scooter लाये है जो की honda कंपनी के द्वारा पेश किया गया है यह एक इलेक्ट्रिक scooter हो जो की बहुत ही शानदार रेंज प्रदान करता है और इसे लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
फीचर :
इसमें बेहतर से बेहतर फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस Honda U-GO स्कूटर को बेहतर बनता है इस scooter में कई सारे एक्सेसरीज मिलती है जैसे मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, इसमें अन्दर सीट स्टोरेज है जिसमे 26 लीटर तक का सामान आसानी से स्टोर किया जा सकता है
वही इसके लो स्पीड वेरिएंट में 800w का हब मोटर दिया गया है जो की इस scooter जो जबरदस्त पावर प्रदान करता है और इसी मोटर की सहायता से यह scooter 53 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड प्रदान करता है
Honda U-GO में दो वेरिएंट देखने को मिलता है इसका पहल वेरिएंट जो की स्टैण्डर्ड माडल है इसमें 1.2KW का मोटर मिल जाता है जो की 1.8KW का पीक जनरेट कर सकता है साथ ही आपको इसमें 53 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड भी मिलता है
वही यदि बात करे इसके लो वेरिएंट की तो इसमें 800W का हब मोटर दिया गया है और इसकी बैटरी क्षमता 1.44 kwh है और दोनों ही वेरिएंट में 48v, 30Ah की रिमुवेबल लिथियम आयन बैटरी दिया गया है बात करे इस वेरिएंट के रेंज की तो यह 65 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है
कीमत
बात करे honda के इस Honda U-GO के कीमत की तो अभी तक ये भारतीय बाजार में लाँच नहीं किया गया है लेकिन चीन में इसे लाँच कर दिया गया है और भारत में भी इसे जल्द ही लाँच कर दिया जायेगा | चीन में Honda U-GO scooter की कीमत CNY 7,999 है जो की भारतीय रुपयों में लगभग 91,800 रूपए के बराबर होगा