Honda Unicorn bike :
Honda कम्पनी को तो आप जानते ही होंगे की यह कम्पनी bike बनाने के लिए भारत में बहुत ही फेमस है और आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार बाइक लाये है जो की आपको बहुत ही पसंद आएगा और इसका नाम Honda Unicorn आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
Honda Unicorn bike के फीचर्स :
कंपनी ने इस bike को एडवांस फीचर के साथ लाँच किया है जैसे इस बाइक में हैलोजन हेड़लैंप, LED टेल लाइट, सेल्फ स्टार्ट, इंजन किक स्विच, सिंगल डिस्क ब्रेक, और रियर मोनोशाक सस्पेंसन, एनालंग इन्स्तुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए है
Honda Unicorn bike इंजन पावर और माइलेज :
बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में बेहतरीन पावर देने के लिए इस बाइक में 149.2cc सिंगल सिलेंडर धाकड़ इंजन का इस्तेमाल किय गया है और यह इंजन 5500 आरपीएम पर 12.73ps जबरदस्त पावर जनरेट करता है वही 5,500 आरपीएम पर 12.8nm का टार्क जनरेट करता है
इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है
Honda Unicorn bike कीमत और emi प्लान :
बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने Honda Unicorn bike की on road कीमत 1,33,114 रूपए तय किया है वही यदि आपके पुरे पैसे नहीं है तो आप 13,000 रूपए का डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकते है फिर आपको 1,20,114 रूपए का लोन प्राप्त होगा और इसके बाद आपको 8% की इंटरेस्ट के हिसब से 2,534 रूपए का emi आपको 60 महीनो तक भरना होगा