honda के इस नए 7g स्कूटी को घर लाये एडवांस फीचर और 65 km माइलेग के साथ
हौंडा की कंपनी भारतीय बाजार में काफी जानी जाती है और लोगो का इस कंपनी पर भरोसा भी है और इसी बिच honda कंपनी ने अपना नया स्कूटी लाँच करने वाली है जिसका नाम Honda activa 7g होगा 2024 में यह एक्टिव का सबसे प्रभाशाली स्कूटी होगा और इस स्कूटी मे नए ज़माने के technology और स्मार्ट फीचर के साथ भी होंगे इसको ताकतवर बनाने के लिय इसमें 110 cc के पावरफुल इंजन का प्रयोग किया गया है जो की लगभग 65 किलोमीटर में माइलेज आराम से दे देती है आइये इस Honda activa 7g के बारे में विस्तार से जानते है
Honda activa 7g फिचर :
बात करे इस Honda activa 7g के फीचर की तो इसमें नए ज़माने के technology और स्मार्ट फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इसे अन्य स्कूटी से अलग बनती है
Honda activa 7g इंजन :
honda के इस Honda activa 7g में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 110 cc का है और यह स्कूटी माइलेज के मामले में काफी अच्छी है ये 65 किलोमीटर प्रति लीटर का एक बेहतरीन माइलेज देती है और यह स्कूटी धारको के लिये एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है
Honda activa 7g की संभावित कीमत :
बात करे इस Honda activa 7g के कीमत की तो कंपनी ने इसके कीमत का अभी तक खुलासा नही किया है लेकिन इसके फीचर को देखते हुए Honda activa 7g की संभावित रेट 80000 से 90000 हो सकता है