Honda x-blade :
अगर आप भी एक नयी बाइक की तलाश में है और वो भी काफी अच्छे बजट में तो अब आपको ज्यादा टेंसन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि आज हम आपके लिए लाये है एक बहुत ही शानदार बाइक जो की भारतीय बाजार में लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है honda ने इसे बहुत ही कम कीमत में तैयार किया है आइये इसके कीमत, फीचर और अन्य सभी चीजो की जानकारी प्राप्त करते है |
Honda x-blade में क्या है फीचर:
honda में इसमें काफी बेहतर फीचर दिए है जिसकी वजह से यह मार्केट में काफी चर्चे में है जैसे की डिजिटल मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, led हेड़लैम्प, लिंक टायर गियर शिफ्टर, लॉन्ग सीट ,led हेड़लाइट, ड्यूल आउटलेट मफलर, चंकी ग्रैब रेल्स जैसे काफी शानदार फीचर दिए गए है जिससे की बाइक चालक को कोई दिक्कत नहीं होती है
Honda x-blade इंजन :
कंपनी ने इस बाइक में 162cc के पावरफुल इंजन दिया है जो की bs6 इंजन द्वारा संचालित है और यह इंजन 13.67 bhp की शक्ति और 14.7 nm का टार्क जनरेट करने में शक्षम है वही यदि बात करे इसके माइलेज की तो यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आराम से दे देती है
Honda x-blade कीमत और emi प्लान :
यदि हम बात करे इस बाइक की कीमत की तो कंपनी ने इसके फीचर को देखते हुए इसका on road कीमत 1,48,357 रूपए तय किया है और यदि आप इसे emi पर लेना चाहते है तो यह शुविधा भी दिया गया है आप इसे 14,225 रूपए का डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते है इसके लिए आपको 1,34,133 रूपए का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 40 महिना तक 4,471 रूपए का emi भरनी होगी |