honor 200 lite 5g :
honor कंपनी भारतीय बाजार में हमेसा नए नए स्मार्टफ़ोन लाँच करती रहती है और कंपनी के स्मार्टफ़ोन बहुत ही बेहतरीन चलते है इसी बिच हॉनर ने एक और नया स्मार्टफ़ोन लाँच किया है जो की honor 200 lite 5g के नाम से लाँच किया है कंपनी ने इसमें भर भर के फीचर दिया है अगर आप भी हॉनर के इस स्मार्टफ़ोन को पसंद करते है तो आप इस पोस्ट को आगे तक जौर पढ़े इस पोस्ट के अन्दर आपको इस स्मार्टफ़ोन के बारे में सारी जानकारी दी गयी है आइये इस स्मार्टफ़ोन के फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
honor 200 lite 5g फीचर :
honor 200 lite 5g स्मार्टफ़ोन को एक अच्छा लाइफ देने के लिए इसमें बेहतरीन क्वालिटी के फीचर का इस्तेमाल किया जाता है जो की कुछ इस प्रकार से है
- 8gb रैम + 256 gb स्टोरेज
- 8gb वर्चुअल रैम
- 50 mp फ्रंट कैमरा
- 108 mp रियल कैमरा
- 4500 mah बैटरी
- 35w चार्जर
- 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले
रैम & स्टोरेज :
हॉनर कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को 8gb रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज के साथ लाँच किया गया है और इसमें 8gbवर्चुअल रैम का इस्तेमाल किया गया है इसका मतलब इस स्मार्टफ़ोन में 16 gb रैम की ताकत दी गयी है
प्रोसेसर : honor 200 lite 5g में आपको मिडीयाटेक का डाइमेंसिटी 6080 octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की 2.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है
बैटरी :
इस मोबाइल को उर्जा प्रदान करने के लिए इसमें आपको 4500 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 35w का फर्स्ट चार्जर का इस्तेमाल किया गया है
कैमरा :
honor कंपनी ने इस smartphone में ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट दिया जाता है जो की इसके बेक पैनल पर दिया गया है जिसमे से पहला 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर है और दूसरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस एक साथ तथा 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर के साथ है बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है जो की एक बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर क्लिक करता है
honor 200 lite 5g कीमत :
honor कंपनी ने honor 200 lite 5g को केवल फ़्रांस में एक वेरिएंट के साथ लाँच किया गया है जो की 8gb रैम और 256 gb स्टोरेज के साथ है फ़्रांस में इसकी कीमत 329.90 यूरो है जो की india rupees 29,431.03 price रूपए है