Honor अपने लेटेस्ट स्मार्ट फ़ोन को लाँच करने की तयारी में लगा हुआ है बहुत ही जल्द इस स्मार्टफ़ोन को लाँच करने वाला है इस सीरीज में 2 स्मार्टफ़ोन होंगे पहला honor 200 और दूसरा honor 200 pro है यह स्मार्ट फ़ोन देखने में काफी बेहतर लगता है इसमें काफी बेहतर कैमरा और प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | आइये जानते है इस स्मार्टफ़ोन में क्या है खास
honor 200 & honor 200 pro स्पेसिफिकेशन्स
- honor 200 स्मार्टफ़ोन को बेहतर पावर प्रदान करने के लिए इसमें 5,200 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की पहली सेकंड जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है इसमें 100w का type-c फ़ास्ट चार्जर दिया गया है
- honor 200 pro में 5,200 mah की बैटरी दिया गया है जो की सेकंड जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है और यह तकनीक इलेक्ट्रिक वाहनों में पाया जाता है साथ ही इसमें 100w type-c फ़ास्ट चार्जर दिया गया है कंपनी का कहना है की यह स्मार्टफ़ोन लगभग 41 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है इसी के साथ इसमें 66w वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है
- honor 200 में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफार्म है जिसमे स्मूथ परफोर्मेंस के लिए इसमें 3ghz की cpu क्लॉक स्पीड मिलती है
- honor 200 pro वेरिएंट में भी स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफार्म है जिसमे स्मूथ परफोर्मेंस के लिए इसमें 3ghz की cpu क्लॉक स्पीड मिलती है
- बात करे स्टोरेज की तो इसमें 12gb तक का रैम और 512gb के स्टोरेज आप्शन के साथ होगा
लाँच डेट
honor के इस नए स्मार्टफ़ोन को लेकर लोग काफी उत्शुक है इसलिए honor ने अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को भारत में लाँच करने का डेट फिक्स कर दिया है कंपनी ने बताय की इस स्मार्टफ़ोन को भारत में 18 जुलाई 2024 को लाँच किया जायेगा
कीमत
इस स्मार्टफ़ोन को यूरोप और चीन में लाँच कर दिया गया है इसकी शुरूआती कीमत लगभग 53,500 रूपए तथा pro वेरिएंट की कीमत लगभग 74,900 रूपए हो सकता है