india में लाँच हो चूका है Revolt RV 400, इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर के जबरदस्त रेंज के साथ ,पूरी जानकारी
Revolt RV 400: भारत में पेट्रोल की कीमत को देखते हुए अभी के समय सभी लोगो को इलेक्ट्रिक बाइक को ही लोग कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे है इसी कारण से सभी कोम्पनिया इलेक्ट्रिक विकल्स बनाने में ज्यादा ध्यान दे रही है इसी बिच एक इलेक्ट्रिक बाइक लाँच किया गया है जिसका नाम Revolt RV 400 है और यह भारतीय बाजार के बेहतरीन बाइको को टक्कर दे रही है यह बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और यह भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और 10 बेहतरीन कलर के साथ लाँच किये गया है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन आप्शन हो सकता है इस आर्टिकल में Revolt RV 400 की सारी जानकारी दी गयी है
Revolt RV 400 फीचर:
इस Revolt RV 400 में नए ज़माने के बहुत सारे डिजिटल फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे फ्यूल इंडिकेटर ,टार्न सिंगल लैंप बल्ब ,led हेड़ लाइट ,led तैल लाइट ,डिजिटल टेकोमीटर ,डिजिटल ट्रिप मीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ओड़ो मीटर ,कॉल अलर्ट ,नेविगेशन सिस्टम ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,sms अलर्ट सिस्टम ,जिओ फेसिंग , म्यूजिक कंट्रोल ,टार्न सिंगल लैंप ,जैसे और भी बहुत सारी सुबिधाये दी जाती है
Revolt RV 400 ब्रेक & सस्पेंसन :
बात करे इस Revolt RV 400 के ब्रेक & सस्पेंसन की तो इसमें बेहतरीन ब्रेक & सस्पेंसन का प्रयोग किया गया है आगे की ओर अप साइड डाउन फ़ोर्स सस्पेंसन का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की तरफ मोनोशन सस्पेंसन के साथ जोड़ा गया है इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो की दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक है
Revolt RV 400 बैटरी & चार्जिंग :
बात करे इस बाइक के बैटरी की तो इसमें लियोन कंपनी के बेहतरीन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 3.24 kwh की कैपिसिटी का है इस बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज हो जाने के बाद 150 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज देती है
Revolt RV 400 road price :
बात करे इस बाइक Revolt RV 400 के कीमत की तो यह भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और 10 बेहतरीन कलर के साथ लाँच किये गया है पहले वेरिएंट की कीमत 1,39,964 रूपए है तथा दुसरे वेरिएंट की कीमत 1,52,171 रूपए है इसके सबसे टॉप वेरिएंट की कीमत 1,57,258 रूपए है