infinix का नया स्मार्टफ़ोन कंपनी ने लाँच करने का फैसला लिया है और इस स्मार्टफ़ोन को तैयार भी कर लिया गया है जिसका नाम infinix hot 50 5g है और इसे भारत में 5 सितम्बर को लाँच किया जायेगा कंपनी ने इसके डिज़ाइन और लुक का खुलासा कर दिया गया है जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है आइये इसके संभावित फीचर और स्पेसिफिकेशन और लुक के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
Infinix hot 50 5g संभावित फीचर :
बैटरी :
इस मोबाइल के पावर बैकअप के लिए infinix hot 50 5g में 4900 mah की बैटरी के साथ इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है
कैमरा:
infinix कंपनी के द्वारा infinix hot 50 5g में डुअल LED फ्लैश और 12+ मोड के साथ 48 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा मिलने की बात सामने आई है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल एक कैमरा मिलने की उम्मीद है
रैम और स्टोरेज :
कंपनी के द्वारा शेअर किये गए image में देखा गया है की इस infinix hot 50 5g स्मार्टफ़ोन में करीब 16gb तक रैम और मतलब की 8gb सामान्य और 8gb वर्चुअल रैम है और 128gb स्टोरेज दिया गया है
प्रोसेसर :
infinix hot 50 5g में कंपनी ने प्रोसेसर के रूप में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसकी मदद से फ़ास्ट कनेक्टिविटी और फोन में एकसाथ कई काम करने में आसानी होगी |
कीमत:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया है लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक पता चला है की इसे 10,000 रूपए से कम कीमत पर लाँच किया जाने की उम्मीद है |