infinix note 40 pro 5g review :
infinix का कंपनी को तो जानते ही होंगे यह कंपनी हमेशा अपना नया नया स्मार्टफ़ोन लाँच करता रहता है इस कंपनी का हर एक स्मार्टफ़ोन बहुत ही शानदार और काफी कम कीमत के साथ लाँच किया जाता है | वही infinix ने एक और नया स्मार्टफ़ोन भारतीय बाजार में पेश किया है इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है साथ ही एक रिंग लाइट जो की देखने में काफी जबरदस्त लगता है |
infinix note 40 pro 5g फीचर्स
• infinix note 40 pro 5g स्मार्टफ़ोन में 6.78 इंच का फुल hd+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120hz का रिफ्रेस रेट के साथ होगा |
• स्मार्टफ़ोन को बेहतरीन उर्जा प्रदान करने के लिए इसमें 5000 mah की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वही 70w का type c फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है साथ ही इसका खास बात यह है की इसमें 20w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है|
• infinix note 40 pro 5g स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के कंपनी के द्वारा ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जो की बहुत ही शानदार पिक्चर क्लिक करता है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का एक काफी बेहतर कैमरा दिया गया है
डिज़ाइन
infinix note 40 pro 5g स्मार्टफ़ोन देखने में काफी बेहतरीन लगता और इसे दो कलर आप्शन के साथ डिज़ाइन करके भारतीय बाजार में पेश किया गया है जिसमे पहला ओब्सीडीयन ब्लैक और दूसरा ताइटन गोल्ड कलर है | फोन में usb type c चर्जिंग पोर्ट और स्पीकार ग्रिल निचे दिया गया है और इसका स्पीकर JBL कंपनी द्वारा डिज़ाइन किया गया है वही दाहिने ओर वोल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की देखने में काफी बेहतर लगता है
infinix note 40 pro 5g लाँच date और कीमत
infinix कंपनी के इस नए smartphone को भारतीय बाजार में 12 अप्रैल को लाँच किया गया था जिसमे 8gb रैम और 256gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रूपए है