Iqoo 12 5g review :
Iqoo कंपनी ने इस मोबाइल को बेहतरीन आप्शन और दमदार फिचर के साथ लाँच किया है इस स्मार्टफ़ोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की कुछ इस प्रकार से है 50mp +50mp +64mp | साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा के रूप में आपको 16 mp का सेल्फी कैमरा मिल जाता है Iqoo कंपनी ने भी भारत में धीरे धीरे अपनी पहचान बना ली है पिछले कुछ सालो से इस कंपनी ने बेहतरीन स्मार्टफ़ोन लाँच किये है आइये Iqoo 12 5g review स्मार्टफ़ोन के फीचर की सारी जानकारी प्राप्त करते है
Iqoo 12 5g review स्पेसिफिकेशन :
- रियर कैमरा : 50mp+50mp+64mp
- फ्रंट कैमरा : 16mp
- फ़्लैश : ड्यूल LED
- बैटरी : 5000 mah
- चार्जिंग : फ़ास्ट चार्जिंग
- पोर्ट : USB type-c
- इन्टरनल स्टोरेज 256gb
- रैम : 12gb
- डिस्प्ले साइज़ : 6.78 इंच
- डिस्प्ले type : FHD+ AMOLED
- रिफ्रेस रेट 144hz
Iqoo 12 5g डिस्प्ले :
Iqoo 12 में आपको 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है जिसमे की आपको 144hz का रिफ्रेस रेट मिल जाता है जो की एनीमेशन को वास्तव में अनुभव करने में मदद करता है | और इसी के साथ आपको इसमें 1440 X 3200 रिजोल्यूशन मिल जाता है
Iqoo 12 5g स्टोरेज & रैम:
इसे भारतीय बाजार दो स्टोरेज वेरिएंट में लाँच किया जिसमे पहला 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ है और दुसरे वेरिएंट की कीमत जो की 16gb रैम और 512 gb स्टोरेज के साथ है
Iqoo 12 5g कैमरा :
Iqoo कंपनी के द्वारा आपको इस स्मार्टफ़ोन में रियर में एक उत्तम क्वालिटी के कैमरे का इस्तेमाल किया है जो की कुछ इस प्रकार से है 50mp+50mp+64mp प्राइमरी कैमरा के रूप में आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है और फ्रंट में 16 का एक तगड़ा कैमरा मिल जाता है
Iqoo 12 5g कीमत :
इसे भारतीय बाजार दो स्टोरेज वेरिएंट में लाँच किया जिसमे पहला 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 52,999 रूपए है और दुसरे वेरिएंट की कीमत जो की 16gb रैम और 512 gb स्टोरेज के साथ है उसकी कीमत 57,999 रूपए है इसके कीमत में थोडा बहुत परिवर्तन हो सकता है