Kawasaki Ninja 500 के नये फीचर ने लोगो को किया हैरान :पूरी जानकारी
Kawasaki Ninja 500 :
Kawasaki Ninja 500 सुपर बाइक अभी कुछ समय पहले ही लाँच किया गया है Kawasaki कंपनी को भारतीय बाजार में सुपर बाइक बनाने के लिए जाना जाता है इस बाइक की बिक्री निंजा 400 के साथ होगी वही एक जानकारी से पता चला की कंपनी इस बाइक को निंजा 400 के स्थान पर स्टेबलिश करेगी अगर आप का भी मन Kawasaki की इस Kawasaki Ninja 500 को खरीदने का मन है तो आप यह आर्टिकल जरुर पढ़े इस आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है
Kawasaki Ninja 500 इंजन :
कंपनी Kawasaki की इस बाइक को सपोर्ट लुक बाइक बनाने के साथ साथ इसमें लिक्विड कुल्ड तकनीक पर आधारित 451 cc का पावरफुल इंजन का भी इस्तेमाल किया है जो की 9000 आरपीएम पर 45 BHP का अधिकतम पावर प्रदान करता है और 6000 आरपीएम पर 42.6 NM का पिक तर्क प्रदान करने में सक्छम है
Kawasaki Ninja 500 फीचर :
Kawasaki Ninja 500 में काफी नये नये फीचर दिया गया है जो की इस बाइक को और भी शानदार बनता है बाइक के फ्रेम में 41 इंच का टेलीस्कोपिक सस्पेन्शन के साथ ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है बात करे इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इस बाइक में डुअल चॅनल एंटी लाक ब्रकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है जो की 310 MM है
Kawasaki Ninja 500 price:
Kawasaki Ninja 500 बाइक को कंपनी ने केवल एक वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लाँच किया है इसने आपको केवल एक कलर आप्शन मिल जायेगा जो की मेटलिक स्पार्क ब्लैक होगा Kawasaki कंपनी ने Kawasaki Ninja 500 बाइक का शोरूम price 5.24 लाख रूपए तय किया है जगह के आनुसार इसका price बस कुछ ही अलग हो सकता है