Lava Blaze X 5G :
यदि बहुत ही कम बजट में एक बेहतर स्मार्टफ़ोन लेने का सोच रहे है जिसका कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी बैकप आदि ये सभी चीज उस स्मार्टफ़ोन में बेहतर क्वालिटी के हो तो आज हम आपके लिए एक lava कंपनी का एक स्मार्टफ़ोन लाये है lava कंपनी को तो आप जानते ही होगे यह भारत की एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसमे अपने दम पर ग्राहकों के बिच एक बेहतर पहचान बना चुकी है और इस मोबाइल में आपको बहुत ही बेहतर फीचर दिए जाते जो की आपको इसी पोस्ट में आगे बताया गया है अगर आप आपको भी इस स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इसके बारे में जानकारी जरुर प्राप्त करे | इससे आपको फैसला करने में आसानी हो सकती है |
Lava Blaze X 5G फीचर्स (संभावित)
इस स्मार्टफ़ोन का कुछ फीचर लीक के माध्यम से पता चला है जो की हम आपको बताने जा रहे है यदि हम बात करे इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा क्वालिटी की तो lava कंपनी के हर स्मार्टफ़ोन के कैमरा बेहतर ही होता है और इस स्मार्टफ़ोन कम प्राइमरी कैमरा के रूप में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की SONY IMX682 सेंसर से लेस है इसी के साथ और भी फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की आगे बताया गया है
• Lava Blaze X 5G स्मार्टफ़ोन में फुल hd कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो की एक बेहतर डिस्प्ले है
• स्मार्टफ़ोन को बेहतरीन उर्जा प्रदान करने के लिए इसमें 5000 mah की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वही 33w का type c फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है जो की 40 मिनट ने ही लगभग 50% तक इस स्मार्टफ़ोन को चार्ज कर देता है
• प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफ़ोन में lava कंपनी के द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है
• इसमें डुअल कैमरा सेटअप दि जाने की सम्भावना है जिसमे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है जो की sony IMX682 सेंसर से लेस है
लाँच date :
lava कंपनी ने बताया की स्मार्टफोन 10 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे बाजार में लाँच किया जायेगा और कंपनी ने यह भी बताया की 20 से 21 जुलाई तक चलने वाला AMAZON PRIME DAY SALE में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जायेगा |