mahindra Bolero 2024:
भारतीय बाजार में महिंद्रा कंपनी महिंद्रा बोलेरो 2024 को लाँच करने वाली है महिंद्रा बोलेरो को भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है यह गाड़ी कम कीमत में शानदार माइलेज देती है. भारतीयों का मानना है की यह कम कीमत में शानदार लुक वाली गाड़ी है आगे महिंद्रा बोलेरो २०२४की और जानकारी दी गयी है
mahindra Bolero Desin :
2024 का ये बोलेरो पुरानी बोलेरो से बहुत अलग है ये बहुत ही शानदार दिखाई देता है इसमे आगे की तरफ एकदम नया और हेडलाइट सेटअपके साथ ही फोग light सेटअप भी दिया गया है .और पीछे की ओर टेल गेट के साथ नया बम्पर दिया जायेगा |
mahindra bolero 2024 Features and Safety :
इस कार में बहुत सारे नये फीचर है जो की पुराने बोलेरो में नहीं थे जैसे: टाच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,डीजिटल इन्द्त्रुनेंत क्लस्टर, इसके और फिचर में आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एडजेस्टेबल ड्राईवर सीट और भी बहुत कुछ फिचर है इस कार के अन्दर |
mahindra bolero 2024 price in india:
महिंद्रा बोलेरो की बात करे तो इसकी किमत इंडिया में लगभग 1200000 से शुरु होने की उम्मीद है महिंद्रा बोलेरो की कीमत अभी के समय 1000000 रूपये है इसके फीचर को देखते हुए 1200000 कुछ ज्यादा नही है |