Maruti Alto k10 :
अगर आप भी बाइक के कीमत में एक कार लेने का सोच रहे है तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है क्योकि आज हम लाये है बहुत ही कम कीमत के साथ एक बेहतर कार जिसका नाम Maruti Alto k10 है और इसका माइलेज भी काफी तगड़ा है साथ ही इसमें नए फीचर भी देखने को मिल जाते है आज हम आपको इस आर्टिकल में Maruti Alto k10 के फीचर, माइलेज और कीमत के बारे में जानकारी साझा करने वाले है
Maruti Alto k10 फीचर :
यदि हम बात करे इस Maruti Alto k10 के फीचर की तो इसमें आपको बहुत ही कम कीमत में एक बेहतर फीचर दिया गया है डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर, 7 इंच टच स्क्रीन इंपोटेंट सिस्टम, केविन एयर फ़िल्टर, पावर स्टीयरिंग व्हील पावर विंडो जैसे और भी फीचर दिए गए है
Maruti Alto k10 इंजन और माइलेज :
कंपनी ने इस Maruti Alto k10 में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है और इसी के साथ बेहतर माइलेज भी मिलता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने Maruti Alto k10 में 998 cc का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है और यह पावरफुल इंजन 67ps की पॉवर और 89 nm का टार्क जनरेट करता है साथ ही इस इंजन को 5 मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और बात करे इसके माइलेज की तो यह कार 30 किलोमीटर का बेहतर माइलेज प्रदान करती है
Maruti Alto k10 कीमत और emi प्लान :
बात करे Maruti Alto k10 के कीमत की तो कंपनी ने इस कार की on road कीमत 4,43,141 लाख तय किया है और यदि आप फुल पेमेंट नहीं करना चाहते है तो आप इसे emi पर भी घर ला सकते है जिसके लिए आपको 44,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा और 3,99,141 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीनो तक 10,085 की emi भरनी होगी