Maruti Suzuki swift 2024:
भारतीय बाजार में बहुत जल्द मारुती कम्पनी की ओर से मारुती का चौथा जेनरेशन पेश किया जाने वाला है जो की मारुती सुजुकी स्विफ्ट के नाम से होगा | बात करे इस कंपनी की तो यह कंपनी बहुत ही पुरानी और भरोसेमंदा कंपनी ने इसने अभी तक बहुत सारी गाड़ी भारत में बेच चुकी है जो की बहुत ही और अभी तक इनकी गाडियों में शिकायत देखने को नहीं मिला है | बात करे इस गाड़ी की बुकिंग की तो इस गाड़ी की बुकिंग लगभग शुरू ही हो चुकी है और आप इसे केवल 11000 के शुरूआती कीमत पर बुक कर सकते है इस गाड़ी को पाच वेरिएंट के साथ लाँच किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है LXI, VXI, ZXI, ZXI+, VXI (O),
Maruti Suzuki swift 2024 फीचर
इस गाड़ी को पहले वाली जेनरेशन से बहुत ही शानदार बनाया गया है यदि हम बात करे इसके फीचर की तो इसमें 45 से भी अधिक कनेक्टिविटी टेक्नोलाजी को जोड़ा गया है जैसे की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले, वाईड एंगल रियर व्यू कैमरा,16 इंच का डूअल टोन आयल व्हील्स, डिजिटल ac पैनल,और नए led प्रोजेक्टर जैसे और भी कई सारी सुविधाये दी गयी है जो ड्राइविंग के ड्राईवर को आराम प्रदान करती है
इंजन
इस गाड़ी को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर जेक सीरीज पेट्रोल इंजन आफर किया गया है जिसमे 82 हॉर्स पावर के साथ 112 न्यूटन मीटर पिक टार्क जनरेट करने की क्षमता है |साथी ही इसमे पाच स्पीड मैनुअल और पाच स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
Maruti Suzuki swift 2024 की कीमत
बात करे इस गाड़ी की कीमत की इस गाड़ी की कीमत 6.40 लाख रूपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 9 लाख रूपए होने वाला है यदि आप फुल पेमेंट नहीं करना चाहते है तो आप इस गाड़ी को emi पर खरीद सकते है जिसमे आपको 90000 के डाउन पेमेंट करना होगा और आप इस गाड़ी को घर लेकर आ सकते है साथ ही आपको 500000 रूपए का लोन लेना होगा जिसके लिए आपको 7.9% का वार्षिक व्याज लगेगा और हर महीने 13499 रूपए emi के रूप में भुगतान करना होगा |