moto Razr 50 ultra 5g review :
इस स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने चीन में लाँच किया गया था | और अभी के समय इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लाँच कर दिया गया है यह स्मार्टफ़ोन देखने में बहुत ही बेहतर लगता है क्योकि इस स्मार्टफ़ोन को आप बिच से आप फोल्ड भी कर सकते है | इसके फीचर पर नजर डाले तो इसमें moto AI, POLED डिस्प्ले और भी काफी सारे फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसा की आगे बताया गया है
moto Razr 50 ultra फीचर :
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड कलर os 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें आपको कंपनी एक द्वारा बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है साथ ही इस smartphone में 12gb तक रैम और 512gb तक स्टोरेज के साथ और भी काफी सारे फीचर दिये गए है जो की निचे विस्तार से बताया गया है
• माडल : moto Razr 50 ultra
• डिस्प्ले :6.9 इंच
• प्रोसेसर :डिमेंसिटी 6300
• फ्रंट कैमरा :32 mp
• रियल कैमरा : 50 mp +50mp
• रैम :12gb
• स्टोरेज :512
• बैटरी :4000 mah
• OS : एंड्राइड 14
डिस्प्ले :
moto के इस smartphone के डिस्प्ले की बात करे तो moto Razr 50 ultra में 6.9 इंच का इनर POLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें 4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेस सपोर्ट के साथ ही इस स्मार्टफ़ोन का रेजोल्यूशन 1080*2640 पिक्सल है
कैमरा :
इसमें आपको कंपनी एक द्वारा बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जो की इमेज आप्टिकल स्टेबलाइजेशन से लैस है इसी के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है और इसके कैमरा के अन्दर आपको कई प्रकार के सेटिंग मिल जाते है |
स्टोरेज:
moto Razr 50 ultra स्मार्टफ़ोन में 12gb रैम के साथ 512gb तक का स्टोरेज विकल्प दिया गया है
बैटरी :
moto के इस moto Razr 50 ultra smartphone में आपको 4000 mah की एक तगड़ी बैटरी मिल जाती है और साथ ही 44w वाट का type-c चार्जर भी मिल जाता है साथ ही इसमें 15w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जिससे की आप इस smartphone के बैटरी को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकता है |
कीमत:
moto Razr 50 ultra smartphone जो की 12gb रैम और 512gb स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 99,999 रूपए रखी गयी है इसे खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार रूपए और मोटो कंपनी का ईयरबड्स मिलता है जिसकी कीमत 9,999 रूपए है