Motorola का यह नया फ़ोन में है धाकड़ AI फिचर और 125w चार्जिंग के साथ
Motorola Edge 50 pro
Motorola की कंपनी नयी नयी और बेहतरीन मोबाइल लाँच करने के कारण काफी जनि मानी कंपनी बन चुकी है जिसके कारण इस कंपनी भारत के लोगो के लिए काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है ये कंपनी भी अब अपने मोबाइल के अन्दर AI फीचर देने लगी है इसी के कारण यह कंपनी चर्चा में है जैसे की Motorola के इस नए मोबाइल में दिया गया है
Motorola Edge 50 pro फीचर्स:
- Motorola की कंपनी अपने इस नये स्मार्ट फ़ोन Motorola Edge 50 pro 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में लाँच करने वाली है इस फ़ोन के लाँच date के खबर को सुनकर यूजर काफी एक्साइटेड है
- Motorola का यह फ़ोन AI फीचर के साथ आने के कारण काफी चर्चे में है
Motorola का यह फ़ोन बेहद ही शानदार कैमरा के साथ आ रहा है क्योकि Motorola Edge 50 pro का कैमरा AI फीचर के साथ आ रहा है इस कैमरा के अन्दर ऑटो फोकस ट्रेकिंग और AI फोटो इन्हेंसमेंट के साथ और भी कई फीचर मिल सकते है - Motorola की कंपनी इस फ़ोन के अन्दर 6.7 इंच का 1500 रेजोलुसन के साथ POLED डिस्प्ले देने वाला है Motorola Edge 50 pro का डिस्प्ले 144hz रिफ्रेस रेट के साथ 2000 नीड्स के पिक ब्राइटनेस देता है यह पैटोन वैलिडेटेड डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला smartphone है
- बात करे Motorola Edge 50 pro के बैटरी की तो इस मोबाइल के अन्दर 4500mah का धाकड़ बैटरी और 125w का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है और 50w का वायरलेस सपोर्ट भी मिलेगा