Motorola की कंपनी नयी नयी और बेहतरीन मोबाइल लाँच करने के कारण काफी जनि मानी कंपनी बन चुकी है जिसके कारण इस कंपनी भारत के लोगो के लिए काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है ये कंपनी अपने इस मोबाइल के अन्दर 50 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल की है
Motorola की कंपनी अपने इस नये स्मार्ट फ़ोन Motorola Edge 40 pro को भारतीय बाजार में लाँच कर चुकी Motorola का यह फ़ोन बेहद ही शानदार कैमरा के साथ आ रहा है क्योकि Motorola Edge 40 pro का कैमरा अन्दर कई फीचर मिल सकते है यदि आप इस स्मार्टफ़ोन को लेना चाहते है तो आपके लिए यह एक अच्छा सौदा हो सकता है आएये इसके फीचर के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते है
Motorola Edge 40 pro फीचर :
- 6.55 इंच डिस्प्ले
- प्रोसेसर स्नाप्द्रेगन 8 जेन 2
- फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल
- रियल कैमरा 50
- फ्रंट 32 मेगापिक्सल
- रैम 12 gb
- स्टोरेज 256 gb
- बैटरी 5000 mah
- वजन 199.00
डिस्प्ले : Motorola Edge 40 pro में आपको कमपनी के द्वारा 6.55 इंच का FHD+POLED CORVED डिस्प्ले दिया गया है जो 144 hz रिफ्रेस रेट के साथ और 1300 नीड्स का पिक ब्राइटनेस दिया गया है और इसके डिस्प्ले पर ही आपको फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है
प्रोसेसर:यह स्मार्टफ़ोन MEDIA TEK DIMENSITY 7030 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
Motorola Edge 40 pro बैटरी : इसके अन्दर 5000 mah की एक बड़ी बैटरी दी गयी है और साथ ही इससे 68 w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है
Motorola Edge 40 pro कैमरा : इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर आपको कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार दी गयी है इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है
Motorola Edge 40 pro कीमत :भारतीय बाजार में कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन का शुरूआती कीमत 26,499 रूपए रखा है