motorola g04S Review :
motorola में अपने प्रिय ग्राहकों के लिए एक नया smartphone लाँच कर दिया है जिसे motorola g04S के नाम से लाँच के नाम से लाँच किया गया है और इस smartphone को बहुत ही कम कीमत में लाँच किया गया है जिसे की कोई भी खरीद सकेगा|
इसका कीमत बहुत कम तो है लेकिम इसमें फीचर भर भर के दिया गया है जैसे की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mah की एक बड़ी बैटरी भी दी इसी के साथ और सारे फीचर दिए गए है आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है|
motorola g04S स्पेसिफिकेशन लिस्ट:
- डिस्प्ले:6.6 इंच
- बैटरी:5000mah
- स्टोरेज:64gb
- रैम:4gb
- कैमरा:50 मेगापिक्सल
- फ्रंट कैमरा:5 मेगापिक्सल
- कीमत:6,999
स्टोरेज और रैम:
कंपनी ने इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लाँच किया है| जो की 4gb रैम और 64gb स्टोरेज के साथ है
बैटरी:
motorola के इस smartphone में बेहतरीन बैटरी बैकप के लिए 5000mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है
डिस्प्ले:
motorola g04S में डिस्प्ले भी बेहतरीन क्वालिटी का दिया गया है जो की 6.6 इंच का hd डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है
प्रोसेसर:
कंपनी ने इसमें बेहतरीन क्वालिटी के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की T606 के साथ आता है जिसके कारण यह smartphone बेहतरीन पर्फोर्न्मेंस देने के योग्य बन पाता है
कैमरा:
motorola कंपनी ने इस smartphone जो की इतने कम कीमत का है इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाता है जो की एक बढ़िया क्वालिटी का पिक्चर क्लिक कर सकता है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
motorola g04S कीमत:
मोटोरोला ने इस motorola g04S को सिंगल वेरिएंट में लाँच किया है जो की 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वेरिएंट के साथ है| जिसकी कीमत 6,999 रूपए रखी गयी है
कहा से ख़रीदे motorola g04S
मोटोरोला कंपनी इस smartphone को फ्लिप्कार्ट पर इसके पहली सेल में उपलब्ध करेगी है और यदि आप इसपर से नहीं खरीदना चाहते है तो आप इसे मोटोरोला कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है
motorola g04S पहली सेल
motorola कंपनी motorola g04S smartphone की पहली सेल 5 जून को दोपहर 12 बजे लाइव करेगी जिसे की आप केवल 6,999 रूपए में खरीद सकेंगे|