Motorola Edge 50 pro review in hindi:
motorola कंपनी ने एक और स्मार्टफोन लाँच कर दिया है जो की भारतीय बाजार में हाल ही में पेश किया गया है इसमें आपको curved अमोलेड डिस्प्ले मिलता है इसकी के आलावा इसमें आपको IP68 रेटिंग भी दिया गया है इसका मतलब इस स्मार्टफ़ोन को पानी और धुल से कोई हानि नहीं होगा बात करे इसके कीमत की तो इसे भारतीय बाजार में 31,999 रूपए के शुरूआती कीमत पर लाँच किया गया है
बैटरी :
motorola कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर 4500 mah की एक दमदार बैटरी दी गयी है और साथ ही इसके अन्दर आपको 125w का चार्जंग मिल जाता है जो usb type-c सपोर्ट के साथ आता है इसी चार्जर से इस मोबाइल को चार्ज करने में कुछ ही मिनट का समय लगता है और साथ ही 50w वायरलेस चार्जर दिया गया है
रैम & स्टोरेज :
कंपनी ने Motorola Edge 50 pro स्मार्टफ़ोन में डाटा सेव करने के लिए 12gb तक LPDDR4x रैम और 256gb UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है यदि आप इसके अन्दर सिम कार्ड लगाना चाहते है तो आप इसके अन्दर सिम कार्ड लगाकर स्टोरेज बढा सकते है
कैमरा :
इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50mp का OIS कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है जिसमे आपको बहुत सारा सेटिंग दिया गया है और साथ ही आप इसके द्वारा अच्छी क्वालिटी के साथ पिक्चर क्लिक कर सकते है साथ ही 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाईड मैक्रो विजन कैमरा और ois सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10 mp टेलीफोटो शूटर भी दिया गया है इसमें आपको सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जिससे की आप हाई क्वालिटी के साथ विडिओ रेकोर्ड कर सकते है
डिस्प्ले :
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6.7 इंच का फुल hd प्लस POLED डिस्प्ले मिल जाता है जो की 2000 पिक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है जिसमे आपको 144hz का रिफ्रेस रेट मिल जाता है
प्रोसेसर :
मोटोरोला ने इस Motorola Edge 50 pro में आपको snapdragon 7 जेन 3 SOC मिल जाता है
Motorola Edge 50 pro कीमत :
मोटोरोला ने Motorola Edge 50 pro की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में 31,999 रूपए रखा है