Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर :
Gogoro इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में एक जानी मानी कंपनी है यह एक ताइवानी कंपनी है जो की बहुत ही जल्द इस scooter को भारतीय बाजार में लाँच करेगा जिसका नाम Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक scooter होगा और इसमें काफी बेहतर प्रकार के फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इसे चलने वाले को आराम प्रदान करता है
Gogoro 2 Series दमदार परफ़ॉर्मेंस :
इस इलेक्ट्रिक scooter में आपको आकर्षक डिज़ाइन और माडर्न फीचर के साथ देखने को मिलेगा साथ ही इसमे यह भी बताया जा रहा है की यदि इस scooter को एक बार चार्ज करे तो यह 170 किलोमीटर तक आराम से चल सकता है साथ ही इसके बेहतर रेंज के लिए कंपनी ने इसमें बेहतर बैटरी का इस्तेमाल किया है जो की हाई कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी होगी और यह इलेक्ट्रिक scooter 7 kw की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी और इसी के आलावा Gogoro 2 Series में आपको 196 nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा
Gogoro 2 Series डिज़ाइन :
कंपनी ने इस Gogoro 2 Series scooter को नए ज़माने के मॉडर्न डिज़ाइन दिया है और यह scooter स्ट्रीमलाइन बॉडी के साथ आएगा वही आपको क्लीन लाइट और मिनिमलिस्ट एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा साथ ही इसके अंडर सीट स्टोरेज 25 लीटर है | साथ ही इसमें और भी काफी सारे बेहतर डिज़ाइन दिया गया है
Gogoro 2 Series स्कूटर कीमत :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने इस Gogoro 2 Series scooter को अभी तक भारत में लाँच नहीं किया है और अभी तक इसके लाँच date से संबंधित कोई जानकारी नहीं आई है लकिन लिक के अनुसार पता चला है की इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लाँच किया जायेगा बात करे इसके कीमत की तो इसका कीमत लगभग 1.50 लाख रूपए हो सकता है