OLA S1 PRO के इतने सारे नये फीचर और इतने कम दम में देख कर आप भी हो जायेगे हैरान
OLA S1 PRO :
भाररतीय बाजार में सबसे ज्यादा और बिकने वाला और सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी ओला कंपनी है जो की अपने कस्टमर कभी नाराज नही करती इस स्कूटी कंपनी को सबसे अधिक और बेहद अधिक फीचर वाला स्कूटी कंपनी भी मन जाता है और OLA S1 PRO की यह स्कूटी भारतीय बाजार में कई वेरिएंट और पाच बेहतरीन कलर के साथ उपलब्ध है इसे आप कम कीमत के साथ घर ला सकते है
OLA S1 PRO फीचर :
जहा तक बात है इस OLA S1 PRO स्कूटी के फीचर की तो इस स्कूटी बेहद नए टेक्नोलॉजी के साथ लाँच किया गया है इसमें बहुत सरे फीचर दिए जाते है इस OLA S1 PRO स्कूटी में टाच स्क्रीन और गाना सुनने के लिए म्यूजिक सिस्टम भी दिया जाता है और भी अधिक फीचर है जैसे –एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,वाई फाई,सिस्टम ,कॉल अलर्ट ,सिस्टम SMS अलर्ट सिस्टम ,जिओ फेसिंग ,एंटी थीम अलर्ट एक्सटर्नल स्पीकर ,स्पीडो मीटर ,ओडोमिटर,टेकोमिटर और भी बेहद से फीचर दिए गये है
OLA S1 PRO बैटरी & रेंज :
OLA S1 PRO जैसा की आप को बता दे की ये स्कूटी एक इलेक्टिक स्कूटी है और इसके बैटरी रेंज की बात करे तो इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 6 घंटे तक चलने वाली एक बेहतरीन बैटरी है जिसके द्वारा 170 km की दुरी को आराम से तय कर सकते है बात करे इसके मोटर की तो इसका मोटर 11 KW बहुत ही पावर फुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है
OLA S1 PRO सस्पेंशन & ब्रेक :
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में की ब्रेक की बात करे तो इस इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किया गया है
OLA S1 PRO ROAD PRICE :
OLA S1 PRO की भारतीय बाजार में कीमत 144970 रूपए है हर जगह इसका price कुछ अलग हो सकता है और यह पाच कलर में भारतीय बाजार में उपलब्ध जैसे – Amethyst, Stellar blue,Matt White,jet Black,Midnight Blue,शानदार कलर बाजार में उपलब्ध है
nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.