oppo F25 5g smartphone
चीन की मोबाइल बनाने वाली एक बेहतर कंपनी oppo ने एक बहुत ही बेहतर smartphone लाँच किया है जो की भारतीय जिसे भारतीय बाजार में बहुत ही अच्छे नजर से देखा जा रहा है और यह smartphone काफी काफी बड़ी कंपनियों के मोबाइल को भी टक्कर दे रहा है जिसका नाम oppo F25 5g है जिसे भारतीय बाजार में लाँच कर दिया गया है
oppo F25 5g फीचर :
कंपनी ने इसमें बेहतर से बेहतर फीचर का इस्तेमाल किया है जो की इसे अन्य smartphone से काफी अलग बनता है यदि हम बात करे इसमें इस्तेमाल किये गए कैमरा की तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसी के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 दो मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए है और साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
इस smartphone को बेहतर उर्जा प्रदान करने के लिए इसमें 5000mah की एक पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग आप्शन भी दिया गया है
oppo F25 5g smartphone में 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमे आपको 1100 निट्स का ब्राइटनेस दिया गया है
oppo F25 5g smartphone की क्या है कीमत :
oppo ने अपने इस नए smartphone को भारतीय बाजार में लगभग 23,999 रूपए में बेचा जा रहा है जो की इसके फीचर के हिसाब से बेहतर है और यह कीमत के मामले भी काफी सारे smartphone को टक्कर दे रहा है