OPPO A3 PRO:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के दौर में सारी कंपनिया 5g स्मार्ट फ़ोन लाँच कर रही है इसी बिच oppo कंपनी ने अपना काफी शानदार स्मार्ट फ़ोन भारतीय बाजार में लाँच कर दिया है जिसकी चर्चा जोरो शोरो से चल रही है इस मोबाइल के अन्दर काफी अच्छी क्वालिटी के फीचर देखने को मिल रहे है
इस मोबाइल के ऊपर फ्लिप्कार्ट पर बिग बचत सेल सुरु हो चूका है जिसमे फ्लिप्कार्ट के द्वारा oppo कंपनीयो के स्मार्ट फ़ोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है अगर आप भी इस स्मार्ट फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े इसमें इस मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है
OPPO A3 PRO फुल स्पेसिफिकेशन
- माडल OPPO A3 PRO
- ब्रांड :oppo
- रियल कैमरा : 64mp +2mp
- प्रोसेसर : MEDIA TEK DIMENSITY 7050
- फ्रंट कैमरा : 8mp
- बैटरी : 5000mah
- रैम :8gb
- डिस्प्ले : 6.7 इंच
- स्टोरेज : 256gb
- रिफ्रेस रेट :120hz
- ओएस :एंड्राइड 14
कैमरा :
बात करे इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा की तो oppo कंपनी के द्वारा इसमें बहुत ही बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गयी है इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 4 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिल जाता है और फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
OPPO A3 PRO बैटरी :
oppo कंपनी ने OPPO A3 PRO में 5000 mah की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है साथ ही इसमें 67w का type-c फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो की इस मोबाइल के बैटरी को लगभग 30 मिनट के अन्दर फुल चार्ज कर देता है
OPPO A3 PRO कीमत :
oppo कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को तीन वेरिएंट के साथ लाँच किया है और तीनो ही वेरिएंट का कीमत अलग अलग है जैसे की OPPO A3 PRO के सबसे टॉप माडल जो 12gb रैम और 512gb स्टोरेज के साथ होगा उसकी कीमत लगभग 29,000 रूपए होगी |इसके दुसरा वेरिएंट जो की 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ होगा उसकी कीमत लगभग 25,990 रूपए होगी | और इसके सबसे सस्ता वेरिएंट जो की 8gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ होगा उसकी कीमत लगभग 23,500 रूपए होगी