OPPO A78 :
क्या आप किफायती 5g स्मार्टफ़ोन तलाश कर रहे है तो OPPO कंपनी का यह 8gb रैम और 128gb स्टोरेज वाला स्मार्टफ़ोन जिसका नाम OPPO A78 5g है | OPPO A78 5g स्मार्टफ़ोन पर अमेज़न पर एक बेहतर कीमत पर मिल रही है अगर आप इस मोबाइल को लेना चाहते है तो ये आपके किये एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है
OPPO A78 डिस्प्ले और डिज़ाइन
बात करे इस स्मार्टफ़ोन एक डिज़ाइन की तो डिज़ाइन के मामले में यह काफी बेहतर स्मार्टफ़ोन है और यह फोन काफी पतला होने के साथ साथ हल्का भी इसकी मोटाई केवल 7.93 mm है और वजन 180 ग्राम पीछे की ओर दो कैमरा दिया गया है जिसमे निचे वाले कैमरा के पास ही led दी गयी है यह दो कलर आप्शन के साथ आता है ग्लोइंग पर्पल और ग्लोइंग ब्लैक | इसमें 6.56 इंच का hd डिस्प्ले दिया गया है जो आपके लिए एक बेहतर आप्शन है
प्रोसेसर
oppo ने इस स्मार्टफ़ोन में प्रोसेसर के रूप में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की दैनिक कार्यो के लिए एक बेहतर आप्शन हो सकता है
कैमरा:
कैमरा के रूप में इसमें डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जिसमे मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है साथ ही एक डेफ्थ सेंसर दिया गया है वही सेल्फी के इसमें 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है जिससे आप सेल्फी और विडिओ कॉल का आनंद उठा सकते है
बैटरी और स्टोरेज:
OPPO A78 में 5000mah का एक बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 67w का एक type-c फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो की कुछ ही समय में इस स्मार्टफ़ोन के बैटरी को फुल चार्ज कर देता है और एक बार चार्ज करने पर यह पुरे दिन आराम से चल सकता है बात करे इसके स्टोरेज की तो इसमें 8gb रैम और 128gb स्टोरेज दिया गया है
OPPO A78 कीमत
oppo के इस OPPO A78 स्मार्टफ़ोन जो की 8gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ है इसकी कीमत 17,999 रूपए है
OPPO A78 स्मार्टफ़ोन को ख़रीदे या नही
अगर आप एक बहुत ही पतला, स्लिम और हल्का स्मार्टफ़ोन की तलाश में हैं तो ये स्मार्टफ़ोन आप ले सकते है और ये डिज़ाइन के मामले में भी कुछ कम नहीं है