OPPO का यह smartphone बहुत ही बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया गया है इस smartphone को तीन हेंडसेट में लाँच होने सम्भावना है| इन्हें लेकर कुछ लीक्स पहले ही सामने आ चुके है जो की हम आपको इस पोस्ट में जानकारी के तौर पर बताया जायेगा| आपकी जानकारी के लिये बता दे की यह smartphone की रेटिंग IP69 है IP का मतलब यह smartphone धुल और पानी से सुरक्षित है और इस smartphone में डिवाइस MIL-STD-810H से लेस है जो की इसकी मजबूती की गारंटी देता है
oppo F27 pro+5g smartphone लाँच date:
चाइना के इस smartphone बनाने वाली कंपनी ने oppo F27 pro+5g smartphone के लाँच date का खुलासा कर दिया है कंपनी ने बताया की यह smartphone 13 जुन 2024 को भारतीय बाजार में किया जायेगा इसका कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आया है जो की आगे बताया गया है|
oppo F27 pro+5g smartphone सभावित फीचर:
oppo के इस नए oppo F27 pro+5g smartphone में 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले होगा और इसमें 120hz का रिफ्रेस रेट सपोर्ट दिया गया है और इस डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है
बात करे इसमें मिलने वाले रैम और स्टोरेज की तो इसमें oppo कंपनी के द्वारा 8gb रैम और 256gb तक का इन्टरनल स्टोरेज भी दिया जा सकता है
oppo F27 pro+5g smartphone को बेहतरीन पावर देने के लिया इसमें 4500 mah की बैटरी दि गयी है जो की 67w का फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है
oppo ने इस smartphone में बेहतरीन पफोंर्मेंस के लिये इसमें MEDIA TAK dimensity 920 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड कैमरा और 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा दिया गया है
डिज़ाइन:
इस smartphone को दो कलर आप्शन के साथ पेश किया गया है पीछे की ओर ट्रिपल सेटअप दिया और कैमरा के ठीक निचे led लाइट भी दिया गया है पीछे की ओर से यह smartphone बहुत ही बेहतरीन दीखता है क्योकि इसमें बीचो बिच एक धरी दि गयी है और इसी धारी में oppo लिखा गया है जैसे की आप निचे पिक्चर में देख सकते है
कीमत:
oppo ने अपने सभी smartphone की कीमत फीचर के हिसाब से ठीक ही रखा है और oppo ने अपने इस नए oppo F27 pro+5g smartphone के कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया है लेकिन अंदाजा लगाया गया है की इस smartphone के हिसाब से इसका कीमत लगभग 25,000 रूपए हो सकता है