oppo reno 12F Review :
oppo कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में oppo reno 12 और oppo reno 12 pro को किया था और इस सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन oppo reno 12F को भी भारतीय बाजार में जल्द ही लाँच करेगा सीरीज के इस स्मार्टफ़ोन को थाईलैंड में उपलब्ध करा दिया गया है इस smartphone में वो सभी फीचर मिल जाते है जो की एक smartphone यूजर जो चाहिए होता है|
कंपनी ने oppo reno 12 pro के मुकाबले इसमें बहुत सारे बदलाव किये है इसमें oppo reno 12 pro से अधिक फीचर दिए गए है जैसे की बिल्ड क्वालिटी से लेकर हार्डवेयर और कैमरा सभी चीजो में बदलाव किया है
oppo reno 12F फीचर :
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड कलर os 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें आपको कंपनी एक द्वारा बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है साथ ही इस smartphone में 12gb तक रैम और 512gb तक स्टोरेज के साथ और भी काफी सारे फीचर दिये गए है जो की निचे विस्तार से बताया गया है
• माडल : oppo reno 12F
• डिस्प्ले :6.67 इंच
• प्रोसेसर :डिमेंसिटी 6300
• फ्रंट कैमरा :32 mp
• रियल कैमरा : 50 mp +8mp +8 mp
• रैम :12gb
• स्टोरेज :512
• बैटरी :5000 mah
• OS : एंड्राइड 14
डिस्प्ले :
oppo के इस smartphone के डिस्प्ले की बात करे तो oppo Reno 12F में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेस सपोर्ट के साथ ही इस स्मार्टफ़ोन का डिस्प्ले में 21000 निट्स तक का ब्राइटनेस ऑफर कर रही है |
कैमरा :
इसमें आपको कंपनी एक द्वारा बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाईड कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है और इसके कैमरा के अन्दर आपको कई प्रकार के सेटिंग मिल जाते है जैसा भी कर के पिक्चर क्लिक कर सकते है|
स्टोरेज:
oppo reno F12 स्मार्टफ़ोन में 8gb और 12gb रैम के साथ 256gb और 512gb तक का स्टोरेज विकल्प दिया गया है साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8gb का वर्चुअल दिया जा सकता है
बैटरी :
oppo के इस smartphone में आपको 5000 mah की एक तगड़ी बैटरी मिल जाती है और साथ ही 45w वाट का type-c चार्जर भी मिल जाता है जिससे की आप इस smartphone के बैटरी को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकता है |
कीमत:
oppo ने oppo reno 12F पहला smartphone जो की 8gb+256gb स्टोरेज वेरिएंट के साथ गया है और दुसरा जो की 12gb+512gb स्टोरेज वेरिएंट के साथ थाईलैंड में उपलब्ध कराया है और वहा इसका शुरूआती कीमत 11,999 THB है जो की भारतीय रुपयों में करीब 27,000 रूपए होगा |