poco कंपनी ने अपने इस POCO F सीरीज को आगे बढ़ाते हुए POCO F6 smartphone को पेश किया है और इसका भारतीय बाजार में POCO F6 माडल आ गया है इसमें आपको बेहतर कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है जिसमे sony IMX882 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है | बात करते है इसके स्टोरेज की तो आपको इसमें 12gb तक का रैम और 512gb तक इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है आइये इसके फीचर के बारे में विस्तार से जानते है |
POCO F6 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: POCO F6 के डिस्प्ले को कंपनी के द्वारा एक अच्छा डिज़ाइन दिया गया है इसमें 6.67 इंच का 120 hz रिफ्रेस रेट के साथ 1.5k रिजोल्यूशन और 2,400 नीड्स का पिक ब्राइटनेस दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है |
बैटरी: POCO F6 को एक अच्छा पावर देने के लिया इसमें 5000 mah का बैटरी दिया गया है जिसके साथ 90w का type-c फ़ास्ट चार्जर मिलता है इस स्मार्टफ़ोन के 30 मिनट के विडिओ लूप टेस्ट में यह फ़ोन 4 प्रतिशत का किया और जब इस बैटरी का चार्जिंग टेस्ट किया गया तो 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगा जो की काफी बेहतर है |
कैमरा: पिक्चर क्लिक और विडिओ बनाने के लिए इसमें कंपनी ने इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो की ois पर आधारित है साथ ही sony IMX882 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड लेंस दिया गया है और यह सेंसर 119 डिग्री फिल्ड ऑफ़ व्यू सपोर्ट करता है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है इस smartphone का कैमरा इसका कैमरा कंडीशन काफी बेहतरीन है और इस फोन का डायनेमिक रेंज काफी बेहतर है और पोट्रेट पिक्चर में फोटो को काफी अच्छे से कट करता है
स्टोरेज:यदि बात करे इस smartphone के रैम और स्टोरेज की तो 8gb रैम और 256gb स्टोरेज से साथ है और दूसरा माडल जो की 12gb रैम और 512gb स्टोरेज से साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है और साथ ही स्टोरेज के लिए UFS 4.0 स्टैडर्ड सपोर्ट है जो की फ़ास्ट DATA ट्रांसफर करता है
प्रोसेसर: POCO F6 माडल को क्वालाकाम snapdregan 8 जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाने वाला यह पहला smartphone है
POCO F6 कीमत:
इस smartphone को कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाँच किया गया है और इसका शुरूआती कीमत 29,999 रूपए है | यदि आप गंमिंग स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है तो आपके लिए POCO F6 स्मार्टफ़ोन बेहतर आप्शन हो सकता है