POCO M6 PLUS SMARTPHONE :
अगर आप इस समय कोई अच्छा और बजट के अन्दर मोबाइल को तलाश कर रहे है और कुछ दिनों के बाद smartphone लेना चाहते है तो आज हम पोको के POCO M6 PLUS के बारे में सबसे बेहतरीन जानकारी देने वाले है पोको मोबाइल कंपनी बहुत ही मशहूर कंपनी है | यह कंपनी सस्ते दाम में काफी अच्छा मोबाइल बनाने के लिए जान जाती है तो आज हम इसी कंपनी के सबसे अछे और सस्ते मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो की कुछ ही दिनों के अन्दर लाँच होने वाला है |
POCO M6 PLUS SMARTPHONE लाँच डेट
अभी हाल ही में इस मोबाइल को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के वेबसाइट पर देखा गया है और यह smartphone 24065PC95I माडल नंबर से साथ नजर आया है | और इस स्मार्टफ़ोन को पहले भी hyper OS कोड में भी देखा जा चूका है और जल्द ही इस स्मार्टफ़ोन को india में लाँच किया जायेगा
POCO M6 PLUS SMARTPHONE स्पेसिफिकेशन्स
POCO M6 PLUS 5g display:
अगर हम बात करे इस मोबाइल के डिस्प्ले की तो इस मोबाइल में कम दाम में एक अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलते है जो की कुछ इस प्रकार है इसमें 6.79 इंच का फुल hd डिस्प्ले के साथ 90 HZ का रिफ्रेस रेट का इस्तेमॉल किया जा सकता है वेसे तो POCO कंपनी डिस्प्ले के मामले में काफी अच्छी है
POCO M6 PLUS PLUS 5g processor :
प्रोसेसर के पोको कंपनी कम दाम के मोबाइल में काफी अच्छा प्रोसेसर प्रदान करती है जो की महंगे मोबाइल में नहीं मिल पाते है POCO M6 PLUS में SNAPDRAGON 4 gen 2 SOc से लेस है
POCO M6 PLUS PLUS 5g battery :
बात इस मोबाइल के बैटरी और charger की पोको कंपनी इन सब मामलो में काफी तेज है क्योकि कंपनी अपने इस मोबाइल POCO M6 PLUS में फ़ास्ट charger और बेहतरीन बैटरी का प्रयोग किया गया है इस smartphone में कंपनी ने 5000 mah बैटरी के साथ 33w फ़ास्ट चार्जर मिलेगा |
POCO M6 PLUS PLUS 5g smartphone camera:
इस मोबाइल में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जो की samsung S5KHM6 सेंसर से लेस है जो की इस मोबाइल को कैमरा क्वालिटी के और सभी मोबाइल से अलग बनती है साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का S5K3L6 अल्ट्रावाईड सेंसर भी लगाया जा सकता है
POCO M6 PLUS 5g ram & storage:
इस कंपनी ने कम दाम काफी अच्छा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो 12gb ram और 512gb स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है |