Poco x6 Neo 5g smartphone:
पोको कंपनी के द्वारा लाँच किया जाने वाला यह बहुत ही बेहतरीन स्मार्ट फ़ोन है जो की बेहतरीन फीचर के साथ आया है कम्पनी ने इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में लाँच किया है और कैमरा के मामले में यह स्मार्टफ़ोन काफी शानदार होने का कारण इसे और भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है
हमने इस स्मार्ट फ़ोन का रिव्यु बहुत जगहों से पढ़ा और सभी जगहों से इसका रिव्यु बेहतर ही मिला इसके लुक और परफारमेंस दोनों पर ही अच्छा रिव्यु मिला यदि आप इस स्मार्ट फ़ोन को लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े और अगर आप इसे लेना चाहते है यह आपको फायदे का सौदा हो सकता है
Poco x6 Neo 5g smartphone डिज़ाइन:
Poco का यह Poco x6 Neo 5g smartphone को भारतीय बाजार में इसको तीन कलर के साथ लाँच किया गया है जिसमे की Astral Black,Horizon Blue ,Martian orange जैसे कलर शामिल है और यह बहुत ही ज्यादा लाइटवेट जो की हाथ में लेने के बाद बहुत हल्का लगता है
Poco x6 Neo 5g smartphone फीचर :
इस स्मार्ट फोन में बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल किया गया है इसमें आपको 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है जो की 1000 नीड्स का ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और 5000 mah की पावरफुल बैटरी साथ ही साथ type c 33w का फ़ास्ट चार्जर | इस मोबाइल में 12gb रैम & 256 gb स्टोरेज और फोटोग्राफी के ड्यूल कैमरा भी दिया जाता है जो की 108 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है
Poco x6 Neo 5g smartphone कैमरा :
बात करे इस Poco x6 Neo smartphone के कैमरा की तो इस स्मार्ट फ़ोन में आपको बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरा भी दिया गया है जो की इस स्मार्ट फ़ोन में ड्यूल कैमरा का उपयोग किया गया है जो की 108 मेगापिक्साल और 8 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए इसमें सेल्फी कैमरा भी काफी बेहतरीन है जिससे की आप एक बेहतरीन क्वालिटी का फोटो क्लिक कर सकते है
Poco x6 Neo 5g smartphone प्रोसेसर :
पोको के इस स्मार्ट फ़ोन में बेहतरी प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया गया है जो की 6nm प्रोसेसिंग technology का इस्तेमाल किया गया है
Poco x6 Neo 5g smartphone स्टोरेज :
इसमें 12gb रैम & 256 gb स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है जो की डाटा को सेव रखने में मदद करता है
Poco x6 Neo 5g smartphone डिस्काउंट और ऑफर :
ये मोबाइल अगर आप खरीदते हो तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योकि अभी के समय भारत में इस स्मार्टफ़ोन की भारत में कीमत 20,000 रूपए है लेकिन अमेजन इस स्मार्टफ़ोन पर अभी के समय 28% का डिस्काउंट दे रहा है डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफ़ोन आपको 14,499 रूपए में का हो जाता है यानि की इस स्मार्टफ़ोन पर 5,500 रुपये का छुट दी जा रही है