realme narzo 70 turbo 5g :
realme कंपनी को तो आप जानते ही होने इसमें भारतीय बाजार में अपना एक बहुत बेहतर भरोसा बनाया हुआ है और भारत के अधिकतर लोग realme का स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते है और इसी बिच realme ने narzo सीरीज को आगे बढ़ते हुए एक और स्मार्टफ़ोन लाँच करने जा रही है जो की realme narzo 70 turbo 5g है और यह स्मार्टफ़ोन मोटरस्पोर्ट डिज़ाइन के साथ आ रहा है साथ ही इस स्मार्टफ़ोन turbo technology से जुड़े कई सरे फीचर मिलेगे आइये इसके कुछ संभावित फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
Realme narzo 70 turbo 5g फीचर :
बात करे इस स्मार्टफ़ोन के फीचर की तो कंपनी ने अभी तक इसके फीचर से संभंधित कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लिक के माध्यम से इसके कुछ संभावित फीचर का पता चला है जो की आगे आपको बताने जा रहे है
realme कंपनी इस स्मार्टफ़ोन में 50 मेगापिक्सल कैमेरे का इस्तेमाल कर सकती है और यह सेंसर 4,096 x 3,072 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली पिक्चर क्लिक कर सकता है
एक रिपोर्ट के मुताविक पता चला है की realme narzo 70 turbo 5g स्मार्टफ़ोन माडल नंबर RMX5003 के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में लाँच किया जा सकता है और इसे चार स्टोरेज और रैम वेरिएंट के साथ लाँच किया जा सकता है जो कुछ इस प्रकार से है 6gb + 128gb, 8gb + 128gb, 8gb + 256gb और 12gb + 256gb |