Realme ने v सीरीज का एक और स्मार्टफ़ोन लाँच कर दिया है इस सीरीज में दो स्मार्टफ़ोन लाँच किया है जो की अभी तक चीन में लाँच किया गया है |इसमें पहला realme v60 और दुसर realme v60s है दोनों ही स्मार्टफ़ोन लगभग सामान दीखते है बस फीचर का ही थोडा बहुत अंतर है इन दोनों ही smartphone में 32 मेगापिक्सल का कैमरा और सामान डिस्प्ले दिया गया है आइये इसके फीचर के बारे और जानकारी प्राप्त करते है
realme v60 और v60s स्पेसिफिकेशन्स:
इस स्मार्टफ़ोन में बेहतर से बेहतर स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया गया है इन दोनों ही स्मार्टफ़ोन में 5000 mah की बैटरी के साथ 10w के चार्जर का इस्तेमाल किया गया है
बात करे स्टोरेज की तो इन दोनों को दो दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाँच किया गया है 6gb रैम के साथ 128gb स्टोरेज और 8gb रैम के साथ 256gb स्टोरेज आप्शन मिलता है साथ ही इसमें वर्चुल रैम आप्शन भी दिया जाता है
फोन में 6.67 इंच का hd पैनल है जिसमें 120hz रिफ्रेस रेट दिया गया है और साथ ही इसमें 720*1604 पिक्सल रिजोल्यूशन मिलता है | डिस्प्ले में 625 निट्स का पिक ब्राइटनेस दिया जाता है जिसे 1 निट्स तक भी कम किया जा सकता है जिससे की रात में स्मार्टफ़ोन को चलने में आसानी होगी
इसमें एंड्राइड 14 ओएस के साथ आता आ रहा है जिस पर realme UI 5.0 की कस्टम स्क्रीन दिया गया है
Realme v60,v60s कीमत
Realme v60:
realme कंपनी ने अभी इस स्मार्टफ़ोन को चीन में लाँच कर दिया है | Realme v60 जिसमे 6gb रैम वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत चीन में 1199 है और जो की india में लगभग 13,500 रूपए है और दुसरा वेरिएंट जो की 8gb रैम वेरिएंट वाला है और इसकी कीमत 1399 युआन है जो की india में लगभग 16000 रूपए होगा |
Realme v60s:
Realme v60s की कीमत v60 स्मार्टफ़ोन से कुछ ज्यादा है इसमें 6gb रैम वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत चीन में 1399 है और जो की india में लगभग 16,000 रूपए है वही दुसरा वेरिएंट जो की 8gb रैम वेरिएंट वाला है और इसकी कीमत 1799 युआन है जो की india में लगभग 20,500 रूपए होगा |