realme ने भारतीय बाजार के अन्दर एक नयी मोबाइल realme सीरीज को लाँच कर दिया है जो की realme 12+5g है इस मोबाइल ने मोबाइलो की दुनिया में एक खास जगह बना लिया है जिसका कारण इस मोबाइल का बेहतरीन लुक और फीचर है आपको बता दे इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर चार कैमरे दिय गए है लेकिन इसमें दो कैमरा डमी जैसे दीखते है इस फ़ोन का वजन 188 ग्राम है और इसे दो अलग अलग कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है
जिसमे पहला twillght purple और woodland green इसका डिजाईन भी बहुत बेहतरीन ढंग से किया गया है जोकि देखने में एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है इसे दो अलग अलग वेरिएंट में लाँच किये गए है realme 12 5g जिसका शुरूआती वेरिंट जो की (8gb रैम और 128gb स्टोरेज) की किमत 20,999 रूपए है वही दूसरा वेरिंट जो की 8gb रैम और 256gb स्टोरेज की कीमत 21,999 रूपए है अगर आप को यह मोबाइल के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को आगे तक जरुर पढ़े आगे इसके फीचर एक बारे में विस्तार से बताया गया है
realme 12+5g फीचर :
बात कर इस मोबाइल के फीचर की तो यह मोबाइल फीचर के मामले में एक बेहतरीन शौद हो सकता है इसके फीचर कुछ इस प्रकार से है
- Wireless charging :yas
- Fast charging: :yas
- Rear camera :50 mp
- Front camera :32mp
- Display size :6.7 inches screen
- Ram :8gb,12gb
- Fingerprint scanner :yas
- Broadband gener.. :5g
बैटरी:
realme 12+5g smartphone में कंपनी के द्वारा 5000 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें 67w का type –c चार्जर दिया जाता है जो की कुछ ही देर के अन्दर इसे चार्ज कर देता है और पुरे दिन आराम से चल सकता है
realme 12+5g कैमरा :
कैमरा क्वालिटी के मामले में इस मोबाइल को बेहतर बनाया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है और 8 मेगापिक्सल सपोर्ट कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया गया है