Realme जो की भारतीय यूजर के लिये एक भरोसेमंद कंपनी है |Realme के इसी कंपनी ने अपना नया स्मार्ट फ़ोन भारतीय बाजार में लाँच करने वाली है जिसका लुक वाकई में कमॉल का और बजट के साथ भी है | इसमें 8gb रैम के साथ 128gb स्टोरेज भी है साथ ही इसमें डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी भी मिलेगा और इसमें 5000 mah की एक पावरफुल बैटरी भी दी गयी है जिसे आप फ़ास्ट चार्जर के साथ कम समय में चार्ज कर सकते है | अगर आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते है तो ये Realme का 5g स्मार्टफ़ोन आपके लिए बेहतरीन आप्शन हो सकता है
realme 13 pro सीरीज लाँच date in india :
realme का यह दोनों स्मार्टफ़ोन जो की realme 13 pro और realme 13 plus smartphone को 30 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लाँच किया जायेगा इस स्मार्टफ़ोन को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है
Realme 13 pro+ 5g फीचर (लीक) :
यह स्मार्टफ़ोन realme सा बहुत ही तगड़ा स्मार्टफ़ोन होगा जो की जिसे india में चार वेरिएंट में लाँच किया जा सकता है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है बात करे इसमें इस्तेमाल किये गए बैटरी की तो इसमें 5000 mah की एक पावरफुल बैटरी दिया गया है और साथ 12gb रैम और 512gb तक का स्टोरेज दिया जा सकता है
Realme 13 pro 5g फीचर (लीक) :
यह स्मार्टफोन भी Realme 13 pro+ 5g की तरह ही है थोडा बहुत बदलाव किया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है बात करे इसमें इस्तेमाल किये गए बैटरी की तो इसमें 5000 mah की एक पावरफुल बैटरी दिया गया है साथ ही 67w का type-c फ़ास्ट चार्जर दिया गया है और 8gb रैम और 512gb तक का स्टोरेज दिया जा सकता है