Realme जो की भारतीय यूजर के लिये एक भरोसेमंद कंपनी है Realme के इसी कंपनी अपना नया स्मार्ट फ़ोन भारतीय बाजार में लाँच करने वाली है यदि आप भी एक काफी सस्ते मोबाइल के तलास में है तो यह मोबाइल आपके लिए है जिसका लुक वाकई में कमॉल का और बजट के साथ भी है इसमें 5000 mah की एक पावरफुल बैटरी भी दी गयी है जिसे आप फ़ास्ट चार्जर के साथ कम समय में चार्ज कर सकते है अगर आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते है तो ये Realme का यह Realme c63 5g स्मार्टफ़ोन आपके लिए बेहतरीन आप्शन हो सकता है जो की 20 अगस्त को लाइव होने वाला है
Realme c63 5g फीचर:
Realme c63 5g स्मार्ट फ़ोन में काफी सारे बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है यह स्मार्ट फ़ोन एंड्राइड 14 पर कार्य करेगा और यह स्मार्टफोने media tek dimensity 6300 5g पावरफुल चिपसेट के साथ आता है और 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 5000 mah की बैटरी का प्रयोग किया गया है आइये इसके फीचर के बारे में और अधिक जानते है
Realme c63 5g बैटरी & चार्जर :
Realme के इस स्मार्ट फ़ोन में कंपनी में द्वारा 5000 mah की एक धाकड़ बैटरी दी जाती है जो की नॉन रिमुवेबल होती है साथ ही 10w का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता और यह usb type c होता है जो की इस बैटरी को कुछ ही घंटे में फुल चार्ज कर देता है
Realme c63 5g कैमरा :
Realme c63 में 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा देखने को मिलता है इसमें काफी सरे सेटिंग भी मिलते है जैसे स्लो मोशन विडिओ रिकॉर्डिंग ,टाइम लैप्स के साथ और भी कई सारे फीचर दिए जाते है और इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा
Realme c63 5g स्टोरेज और प्रोसेसर:
Realme के इस स्मार्ट फ़ोन को फ़ास्ट चलने तथा डाटा सेव करने के लिए इसमें 6gb रैम और 128gb इन्टरनल स्टोरेज दिया जायेगा साथ ही यह स्मार्टफ़ोन media tek dimensity 6300 5g पावरफुल चिपसेट के साथ आता है
कीमत:
इस स्मार्टफोन शुरूआती कीमत डिस्काउंट के साथ 9999 रूपए रहने वाला है जो की 20 अगस्त को लाइव किया जायेगा |