Realme GT Neo 6 SE 11 smartphone :
Realme कंपनी को तो आप जानते ही है की इस कंपनी ने कैसे नए नए बेहतरीन मोबाइल लाँच करके सारे भारतीयों का दिल जीता है इस कंपनी के अभी तक के सारे मोबाइल ही भरोसेमंद रहे है | और इसी बिच Realme कंपनी ने एक और भरोसेमंद स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लाँच करने वाला है जिसका नाम Realme GT Neo 6 SE 11 होगा और यह भारतीय बाजार के अन्दर काफी चर्चे में है
इसे अभी तक चीन में ही लच किया गया है में 11 अप्रैल 2024 को लाँच किया गया था अगर आप भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को आगे तक जरुर पढ़े | आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
Realme GT Neo 6 SE 11 फीचर :
इस में हाई क्वालिटी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की जिसके बार जो की कुछ इस प्रकार है
Realme GT Neo 6 SE 11 कैमरा :
Realme के इस स्मार्टफ़ोन में हाई क्वालिटी के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है इसमें डुअल कैमरा का इस्तेमाल किया गाय है जिसमे की प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड एंगल सेंसर कभी सपोर्ट मिलता है | साथ सल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल के लेंस का प्रयोग किया गया है जिससे की एक बेहतरी पिक्चर क्लिक किया जा सकता है
Realme GT Neo 6 SE 11 प्रोसेसर :
Realme कंपनी ने Realme GT Neo 6 SE 11 को बेहतरीन पर्फोर्न्मेंस के लिए इसमें snapdragon 7 +gen 3 soc प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
Realme GT Neo 6 SE 11 battery :
Realme GT Neo 6 SE 11 में 5500 mah की एक बड़ी बैटरी दी गयी है और इसी बैटरी को चार्ज करने के लिये इसी के साथ 100 w का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और यह बैटरी लगभग 24 मिनट में फुल चार्ज हो जाता और एक दिन आराम से चल जाता है इस मोबाइल को एक बार 24 मिनट चार्ज करके दिन भर आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है
Realme GT Neo 6 SE 11 डिस्प्ले :
Realme GT Neo 6 SE 11 में 6.78 इंच का bot 8t LTPO पैनल के साथ 120 hz का रिफ्रेस रेट वाली डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलुशन 2780X1264 है इसी के साथ इसमें 6000 नीड्स का पिक ब्राइटनेस दिया गया है
Realme GT Neo 6 SE 11 price :
अभी तक यह मोबाइल चीन में ही लाँच किया गया है भारतीय बाजार में लाँच डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया है | आपको बता दे की चीन में इस मोबाइल का टॉप माडल जो की 16 gb रैम वेरिएंट के साथ है इसे चीन में 2,399 युआन में बेचा गया है और यह 2,399 युआन भारत में लगभग 27,000 रूपए होगा