Realme Narzo 60 pro 5g स्मार्टफ़ोन:
Realme की कंपनी भारतीय बाजार में बहुत ही जानी मानी है जो अपने इस Realme Narzo 60 pro 5g स्मार्टफ़ोन को लाँच कर दिया है जो की देखने में बहुत ही शानदार है Realme का यह मोबाइल 5g होने के साथ साथ इस मोबाइल में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा भी आफर कर रही है आइये विस्तार से जानते है इस मोबाइल के फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
Realme Narzo 60 pro 5g स्मार्टफ़ोन डिस्प्ले :
Realme के इस Realme Narzo 60 pro 5g स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच का फुल hd सुपर एमोलेड कर्ल्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल की है और इस मोबाइल डिस्प्ले में 120 hz का रिफ्रेस रेट ,और साथ ही इसमें आखो के प्रोटेक्सन के लिए realme ने इसमें डबल ग्लास प्रोटेक्सन दिया गया है जो की रात को मोबाइल इस्तेमाल करते समय सहायक होता रहता है
Realme Narzo 60 pro 5g camera & battery:
Realme के इस Realme Narzo 60 pro 5g मोबाइल की कैमरा क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन दी गयी है जो की 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी ois रियल कैमरा सेंसर के साथ आता है और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल होता है इसी के साथ इस मोबाइल में 5000 mah की पावरफुल बैटरी और इसी के साथ 67 w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है
Realme Narzo 60 5g कीमत :
अगर बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाँच किया गया है जिसमे पहला 8gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 23,999 रूपए है और दूसरा वेरिएंट 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 26,999 रूपए है वही तीसरा जो की 12gb रैम और 1 tb स्टोरेज के साथ है और यह टॉप माडल है जिसकी कीमत 29,999 रूपए है