Realme note 60 hindi review :
Realme कंपनी बहुत ही जल्द realme note सीरीज का एक नया स्मार्टफ़ोन लाँच करने जा रही है जिसे कंपनी ने इंडोनेशिया में पेश किया है | हलाकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया की है लेकिन इसके फीचर लीक के माध्यम से इसके बारे में कुछ जानकारी मिली है जो की आगे आपको बताया गया है
बैटरी :
इस मोबाइल के पावर बैकअप के लिए Realme note 60 में 5000 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 10w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है
डिस्प्ले :
Realme note 60 में 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसमे hd प्लस रेजोल्यूशन मिलता है साथ इसमें 90 hz रिफ्रेस रेट दिया जाता है कमल की बात तो यह है की इस स्मार्टफ़ोन को IP64 रेटिंग मिलता है जिससे इस स्मार्टफ़ोन धुल और पानी से सुरक्षित रहता है
कैमरा:
Realme कंपनी के द्वारा Realme note 60 में आपको बैक 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होता है और और साथ ही एक सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है और फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है साथ ही आपको इसके मेन कैमरा में 10X का ज़ूम भी दिया जाता है
प्रोसेसर :
Realme note 60 में कंपनी ने प्रोसेसर के तौर पर युनिसाक T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
कीमत :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंडोनेशिया में पेश कर दिया गया है Realme note 60 4gb रैम और 64gb स्टोरेज की कीमत RP 1,399,000 है जो की india में लगभग 7,500 रूपए होगा और 6gb रैम और 128gb स्टोरेज की कीमत RP 1,599,000 है जो की india में लगभग 8500 रूपए होगा | कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लाँच करेगी |