realme ने भारतीय बाजार के अन्दर एक नयी मोबाइल सीरीज को लाँच कर दिया है जो की realme p1 है इसी मोबाइल के साथ दो सेट को एक साथ लाँच किया है जिसका नाम क्रमशः realme p1 5g और realme p1 pro 5g है इन दोनों मोबाइलो ने मोबाइलो की दुनिया में एक खास जगह बना लिया है जिसका कारण इन दोनों मोबाइलो का बेहतरीन लुक और फीचर है आपको बता दे इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर चार कैमरे दिय गए है लेकिन इसमें दो कैमरा डमी जैसे दीखते है इस फ़ोन का वहां 188 ग्राम है
और यह 7.97 मिमी मोटा है इसे दो अलग अलग कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है जिसमे पहला फीनिक्स रेड और दूसरा पीकाक ग्रीन इसका डिजाईन भी बहुत खास ढंग से किया गया है जोकि सीखने में एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है इसे दो अलग अलग वेरिएंट में लाँच किये गए है realme p1 5g जिसका शुरूआती कीमत 15,999 रूपए है वही realme p1 pro 5g का कीमत 21,999 रूपए है और अभि के समय realme.com पर सेल है जिसमे की आपको इस मोबाइल पर 2 हजार रूपए का छुट मिलेगा
realme p1 सीरीज नए फीचर :
इस मोबाइल में कुछ नए फीचर भी दिए गए है जिससे की यह मोबाइल अन्य मोबाइलो से अलग है इसको चलते वक्त अगर आपका हाथ गिला है तो भी इस मोबाइल को आप आराम से चला सकेंगे जिसे रेन वाटर सपोर्ट कहा जाता है साथ ही इसमें 7 लेयर कुलिंग सिस्टम दिया गया है और mini कैप्सूल 2.0 का इस्तेमाल किया गया है
realme p1 5g डिस्प्ले :
बात करे इस मोबाइल के डिस्प्ले की इसमें आपको FHD रेजोल्युशन और 120 hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का एक बेहतरीन एमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है और इसमें आपको 2,000 नीड्स का अधिकतम ब्राइटनेस सिया जाता है जिसे की आप इसे कड़ी धुप में भी आराम से अपने मोबाइल स्क्रीन को आराम से देख पाएंगे साथ ही इस डिस्प्ले की खास बात तो यह है की या HDR को भी सपोर्ट करता है लेकिन यह केवल YOUTUBE पर ही काम करता है और अन्य सारे एप्लीकेशन के अन्दर यह काम नहीं करता है
realme p1 pro 5g सेल :
realme p1 pro 5g पर 22 अप्रैल को पहली सेल होगी और यह सेल साम के 6 बजे से होगी जिसके लिए आपके पास icici, sbi ,hdfc bank इनमे से कोई भी बैंक का कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास यह कार्ड है तो इसमें आपको realme p1 pro 5g पर 2000 का छुट तुरंत दिया जायेगा |