Realme का एक और धमाकेदार स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाँच होने वाला है जो की सभी स्मार्टफ़ोन की बत्ती गुल कर देगा | realme कंपनी ने भारतीय बाजार अप्रैल में p सीरीज की शुरुआत की जो की भारतीय बजार में बहुत ही पसंद किया गया है और अब कंपनी realme के इस p सीरीज का एक और स्मार्टफ़ोन लाँच करने जा रही है जिसका नाम Realme p2 pro 5g है जिसे 13 सितंबर को भारतीय बाजार में लाँच किया जायेगा |
Realme p2 pro 5g फीचर :
इस Realme p2 pro 5g smartphone में आपको 5200 mah की एक तगड़ी बैटरी मिल जाती है और साथ ही 80w वाट का type-c चार्जर भी मिल जाता है जो की बैटरी को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकता है |
और यदि बात करे इसके कैमरा की तो इसमें sony LYT-600 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है
Realme p2 pro 5g में 6.7 इच का OLED कवर्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसे कंपनी 120hz रिफेस रेट और 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ ऑफर करेगी
Realme P2 pro 5g का कितना होगा कीमत :
realme ने लगभग 5 महीने पहले realme P1 स्मार्टफ़ोन को लाँच किया था जिसका कीमत 22,000 रूपए से कम था और अभी 13 सितंबर को Realme P2 pro 5g लाँच होने वाला है जिसका कीमत लगभग 25,000 के आस पास हो सकता है