Redmi A3X REVIEW:
redmi कंपनी ने इस smartphone को ग्लोबली लाँच किया है| redmi का यह बहुत ही सस्ता smartphone है जिसे कोई भी खरीद सकता है यह smartphone XISOMI ग्लोबल वेबसाइट पर लाँच कर दिया गया है जिसमे 5000 mah की एक बड़ी बैटरी दी गयी है इसी के साथ और भी फीचर दिया गया है
Redmi A3x स्पेसिफिकेशन:
- कैमरा:
Redmi A3x smartphone में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें पहला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो की प्राइमरी कैमरा और दुसरा जो की 5 मेगापिक्सल का कैमरा बात करे फ्रंट कैमरा की तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है| - बैटरी:
इसमें 5,000 mah की एक बैटरी के साथ 10w का type-c फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है जो की कुछ ही देर में इस पावरफुल बैटरी को चार्ज कर सकती है - प्रोसेसर:
इस मोबाइल के बेहतरीन परफारमेंस के लिए इसमें UNISOC T603 प्रोसेसर के साथ आएगा| जो की बेहतर होगा - रैम और स्टोरेज :
redmi ने इस smartphone में 3gb/4gb/6gb LPDDR4X रैम और 64gb/128gb EMMC 5.1 इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है वही 1tb तक एक्स्पेंटेबल मेमोरी आप्शन है - डिस्प्ले:
Redmi A3x smartphone में 6.1 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिलेगा और साथ ही 90 hz रिफ्रेस रेट का इस्तेमाल किए गया है
Redmi A3x डिज़ाइन:
redmi ने इस स्मार्टफ़ोन को जबरदस्त डिज़ाइन के साथ लाँच किया गया है| इसका सबसे खास बात इसके पीछे दिया गया गोल कैमरा है जो की इसे खास बनता है इसका डिज़ाइन ब्रांड ने टीजर पेश किए है जिसमे इसका डिज़ाइन साफ साफ देखा जा सकता है इसे तीन कलर आप्शन के साथ लाया किया गया है मूनलाइट व्हाइट, मिडनाईट black, अरोरा ग्रीन, कलर आप्शन मौजूद है
कीमत:
redmi ने अभी तक के जितने भी smartphone लाँच किये है वे सभी फीचर के हिसाब से कीमत में काफी अच्छे रहे है वैसे ही redmi ने redmi A3x को पेश किया है और redmi कंपनी ने इसका कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन फीचर के हिसाब के इसका कीमत का अंदाजा लगाया जाय तो 6,999 से 8,999 रूपए हो सकता है