Royal enfield bullet 350 review in hindi :
अगर आप भी एक दबदबा बाइक की तलाश में है तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है क्योकि आज हम आपके लिए लाये है रॉयल इनफील्ड का Royal enfield bullet 350 बाइक जिसे यदि आप कही बहार लेकर जाते है तो लोग इसे देखते ही रह जायेगे क्योकि यह बिलकुल नए लुक और फीचर के साथ आई है आइये इसके फीचर के बारे में जाते है
Royal enfield bullet 350 में क्या है फीचर :
Royal enfield bullet 350 में काफी नए नए फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे की आपके जानकारी के लिए बता दे की इसमें LED टेल लाइट, LED हेड़लाइट साथ ही led टर्न इंडिकेटर, इन्स्तुमेंट क्लस्टर और इसमें स्विच गियर और नेविगेशन सिस्टम भी मिल जाता है
Royal enfield bullet 350 इंजन :
जैसे जैसे तेक्क्नोलाजी आगे बढ़ रही है वैसे वैसे अभी के समय में आने वाले गाडियों में पॉवर और माइलेज भी बढ़ रहा है वैसे इस बाइक में 346 cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयरकुल्ड पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह इंजन 19.8 bhp का पावर और 28 nm टार्क जनरेट करता है वही यदि हम बात करे इसके माइलेज की तो इसमें लगभग 40 किलोमीटर का माइलेज मिलता है
Royal enfield bullet 350 emi प्लान और क्या है कीमत :
यदि हम बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने Royal enfield bullet 350 बाइक की भारतीय बाजार में on road कीमत 2,00,800 रूपए है और यदि हम बात करे इसके emi प्लान की तो इसे आप 94,000 का डाउन पेमेंट करके घर ला सकते है और साथ ही आपको 1,06,848 रूपए का लोन भी लेना होगा जिसमे आपको 60 महीनो तक 2,066 रूपए 8% इंटरेस्ट के साथ emi भरना होगा