Samsung galaxy F55 5G :
Samsung कंपनी को तो आप जानते ही होंगे यह कंपनी बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफ़ोन बनती है और भारत के ही नहीं अन्य देशो के लोगो का भी इस पर भरोसा है इसने अभी तक जितने भी smartphone लाँच किया है सभी भरोसेमंद रहे है इसी बिच यह कंपनी एक और स्मार्टफ़ोन लाँच करने वाली है जिसका नाम Samsung galaxy F55 5G है
कंपनी ने इस मोबाइल के लाँच का ऐलान कर दिया है अब कुछ ही दिनों के अन्दर यह हलाकि अभी date का खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ ही दिनों के अन्दर यह मोबाइल भारतीय बाजार के अन्दर पेश किया जा सकता है आपको बता दे की इस मोबाइल का price और कुछ फीचर सामने आया है |आएये इसके बारे में विस्तार से जानते है इसमें बताये गए कुछ फीचर अभी तक संभावित है
Samsung galaxy F55 5G कीमत :
Samsung galaxy F55 5G स्मार्टफ़ोन को कंपनी के द्वारा तीन वेरिंट के साथ लाँच किया जा सकता है जो की कुछ इस प्रकार से है 8gb रैम और +128gb वेरिएंट की कीमत 26,999 रूपए हो सकता है और दूसरा 8gb रैम और +256 gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रूपए हो सकता है वही तीसरा वेरिएंट 12gb रैम और +256 gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रूपए हो सकता है
Samsung galaxy F55 5G फीचर :
इसमें बताये गए फीचर संभावित है
प्रोसेसर : इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी के द्वारा क्वालकाम स्नाप्द्रेगन 7 जेन 1 चिप सेट मिलने की बात अभी तक सामने आई है
कैमरा : Samsung galaxy F55 5G में आपको कंपनी के द्वारा ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है जो की OIS के साथ आ सकता है साथ ही 8 mp का अल्ट्रा वाईड और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस मिल सकता है वही सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सल का एक बेहतरीन कैमरा मिल सकता है
बैटरी: Samsung galaxy F55 5G में आपको 5000 mah की एक बड़ी बैटरी के साथ 25w का type –c चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है
डिस्प्ले : Samsung galaxy F55 5G में 6.7 इंच का फुल hd + एमोलेड प्लस डिस्प्ले मिल सकता है साथ ही 1000 नीड्स पिक ब्राइटनेस के साथ 120 hz का रिफ्रेस रेट मिल जाता है